लखनऊ, 14 अप्रैल . उत्तर प्रदेश की राजधानी के लखनऊ में सोमवार को रात्रि लोकबंधु अस्पताल में आग लग गई. आग दूसरे तल पर थी. जब तक मरीज समझ पाते तब वह बढ़ती चली गई. हालांकि घटना में अभी तक कोई हताहत नहीं हुआ है.
घटना की सूचना मिलते ही उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मौके पर पहुंचे है. उन्होंने बताया कि 200 मरीजों को विभिन्न अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि मरीजों को केजीएमयू, बलरामपुर और सिविल में भर्ती कराया गया है. जो गंभीर मरीज है उन्हें केजीएमयू के आईसीयू में भर्ती करवाया गया है. शेष को सिविल और बलरामपुर में भर्ती किया गया है. इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है. आग बुझाने का काम फायर बिग्रेड कर रही है. आग लगने के कारण बिजली को काट दिया गया है.
जनरेटर के माध्यम से आग बुझाने का काम और रोशनी की गई है. अधिकारी भी मौके पर हैं. दो सौ मरीज को शिफ्ट किया गया है. अस्पताल में कोई मरीज नहीं है. सभी मरीजों के परिजनों से बात कर रहे हैं. डीसीपी साउथ निपुण अग्रवाल ने बताया कि थाना कृष्णा नगर को सूचना मिली कि लोकबंधु अस्पताल में आग लगी है. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड और सिविल पुलिस पर्याप्त मात्रा में पहुंची है. आग पर काबू पा लिया गया है.
अस्पताल में भर्ती लोगों को सुरक्षित निकाला गया है और उन्हें अस्पतालों में इलाज लिए भेजा गया है. आग के कारण का पता लगाया जा रहा है. अस्पताल कर्मचारियों ने सीएमएस व अन्य अधिकारियों को आग की सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड लो बुलाया गया. हर तरफ चीख पुकार मच गई. डॉक्टर, नर्स, अस्पताल कर्मी व तीमारदार जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे.
लोकबंधु अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी का कहना है कि आग सोमवार रात करीब 10 बजे लगी थी. अभी तक की छानबीन में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है. स्थिति नियंत्रण में है. अभी तक कोई हताहत नहीं है.
सूचना निदेशक शिशिर सिंह ने बताया कि लोक बंधु अस्पताल में लगी आग का मुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लिया और फ़ोन पर अधिकारियों से घटना की पूरी जानकारी. वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे.
–
विकेटी/एकेएस
The post first appeared on .
You may also like
Nvidia को अमेरिकी प्रतिबंध से 5.5 अरब डॉलर का झटका, चीन में H20 AI चिप्स की बिक्री पर स्थायी रोक
Kia Carens 2025: Upcoming 7-Seater MUV to Launch Soon in India – Fresh Design, New Features, and Affordable Price
Bengal Fake Passport Scam: ED Arrests Racket Kingpin Alok Nath After Day-Long Raid
“मां चली गई, अब घर की तलाश है” – अर्जुन तेंदुलकर की पोस्ट ने किया इमोशनल, 45 दिन के भोलू के लिए ढूंढ रहे हैं नया परिवार
Astro Tips: रात में सोने से पहले करले आप भी इस एक मंत्र का जाप, खुद ब खुद पैसा आएगा आपके पास