कौशांबी, 14 सितंबर . उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के सिराथू में आयोजित अपना दल कमेरावादी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन में कृष्णा पटेल को सर्वसम्मति से पांचवीं बार पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया.
सैनी कृषि मैदान में आयोजित इस अधिवेशन में राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में उनकी घोषणा होते ही कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जिंदाबाद के नारे लगाए और उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई व शुभकामनाएं दीं.
अधिवेशन में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की भारी भीड़ देखी गई. मंच से कृष्णा पटेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने की घोषणा के बाद उत्साह का माहौल बन गया. पार्टी नेताओं ने इसे एकजुटता और संगठन की मजबूती का प्रतीक बताया.
इस अवसर पर सिराथू से विधायक पल्लवी पटेल ने कहा कि यह अधिवेशन न केवल राष्ट्रीय अध्यक्ष के चयन के लिए महत्वपूर्ण है, बल्कि यह 2026 के जिला पंचायत चुनाव और 2027 के विधानसभा चुनाव की रणनीति तय करने में भी अहम भूमिका निभाएगा.
उन्होंने कहा कि सिराथू में अधिवेशन का आयोजन इसलिए किया गया ताकि इन चुनावों की दिशा और दशा को मजबूत किया जा सके.
पल्लवी पटेल ने अपने संबोधन में सामाजिक न्याय और समानता पर जोर देते हुए कहा कि वर्तमान में जातिगत आरक्षण और नौकरियों को लेकर समाज के कमजोर वर्गों का शोषण हो रहा है. उन्होंने एसआईआर के नाम पर होने वाले अन्याय का जिक्र करते हुए कहा कि इसका विरोध करना पार्टी का प्रमुख लक्ष्य है.
उन्होंने राष्ट्रीय जनगणना की जरूरत पर बल देते हुए कहा कि जनगणना से हर समाज की संख्या स्पष्ट होगी, जिससे शिक्षा, नौकरी, आय, स्वास्थ्य और अन्य क्षेत्रों में उनकी उचित भागीदारी सुनिश्चित हो सकेगी.
कृष्णा पटेल ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे समाज के हर वर्ग को साथ लेकर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष को और तेज करें.
उन्होंने कहा कि अपना दल कमेरावादी हमेशा से वंचितों और शोषितों की आवाज उठाने के लिए प्रतिबद्ध रही है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. यह अधिवेशन सामाजिक बदलाव और संगठनात्मक एकता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.
अधिवेशन में पार्टी के भविष्य की योजनाओं, सामाजिक मुद्दों और आगामी चुनावों की रणनीति पर भी विस्तृत चर्चा हुई. वहीं कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर पार्टी के लक्ष्यों को हासिल करने का संकल्प लिया.
–
एकेएस/डीएससी
You may also like
Asia Cup 2025 Super Fours Match-4th: भारत बनाम बांग्लादेश, यहां देखिए Match Prediction और संभावित प्लेइंग XI
कौशाम्बी में शाबरीन बनी सीता,अभिषेक संग लिए सात फेरे
उज्जैन में पिता ने बच्चे को कार के गेट पर लटकाया, वीडियो वायरल
क्या आप जानते हैं शराब पीने` के बाद लोग क्यों बोलने लगते है अंग्रेज़ी वजह जानकर हो जाएँगे दंग
अखिलेश यादव के शासनकाल में गुंडे-बदमाश पले-बढ़े: ब्रजेश पाठक