मुंबई, 17 अप्रैल . सनराइजर्स हैदराबाद 59 रन की अच्छी शुरुआत के बावजूद मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल मुकाबले में गुरूवार को 20 ओवर में पांच विकेट पर 162 रन ही बना सका.
अनिकेत वर्मा ने आखिर ओवर में हार्दिक पांड्या की गेंदों पर दो छक्के जमाते हुए मात्र आठ गेंदों पर नाबाद 18 रन बनाकर हैदराबाद को लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. आखिरी ओवर में पेट कमिंस ने भी एक छक्का मारा जिससे अंतिम ओवर में कुल 22 रन बने और हैदराबाद एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच गया.
शुरुआत में स्पंजी बाउंस जिसकी वजह से सनराइजर्स हैदराबाद अपने टैंपलेट को बरकरार नहीं रख पाई, लेकिन यह अच्छी बात रही कि ओपनिंग अर्धशतकीय साझेदारी हो गई. हालांकि अभिषेक शर्मा और इशान किशन बहुत जल्दी आउट हो गए और मध्य क्रम में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज रन बनाने को तरसते रहे. यह ताे अंत के ओवरों में अनिकेत वर्मा ने कुछ बेहतरीन शॉट खेले और उनका साथ दिया पैट कमिंस ने. इसकी वजह से टीम पांच विकेट पर 162 रन बनाने में कामयाब रही.
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हैड ने ओपनिंग साझेदारी में 7.3 ओवर में 59 रन जोड़े. अभिषेक ने 28 गेंदों में सात चौकों की मदद से 40 रन बनाये जबकि ट्रेविस ने 29 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके लगाए. इस साझेदारी के टूटने के बाद आगे के बल्लेबाजों को रन गति बनाये रखने में परेशानी हुई.
नीतीश कुमार रेड्डी ने 21 गेंदों में 19 रन बनाये. ईशान किशन दो रन बनाकर आउट हुए. हेनरिक क्लासेन ने 28 गेंदों पर तीन चौके और दो छक्के लगाते हुए 37 रन बनाये. अनिकेत और कमिंस ने आखिरी ओवर में तीन छक्के उड़ाकर टीम को 162 तक पहुंचाया.
मुंबई की तरफ से विल जैक्स ने 14 रन देकर दो विकेट लिए जबकि ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को एक-एक विकेट मिला.
–
आरआर/
आर/
The post first appeared on .
You may also like
शर्ट पर दाग किसके…', गर्लफ्रेंड ने खोया आपा, अपने बाल काटे और लगा ली फांसी ⑅
JEE Mains में टॉप करने वाले ओमप्रकाश बोहरा ने बिना सेल्फ स्टडी से कैसे हासिल की AIR-1 ? जाने कैसे करते थे पढ़ाई
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! ⑅
दिल्ली की गर्मी से चाहते हैं राहत, इन 6 हिल स्टेशनों पर बनाएं दो दिन का ट्रिप प्लान
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ⑅