जामनगर, 14 जुलाई . भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में जारी तीसरे टेस्ट को जीतने से महज 135 रन दूर है. टीम के पास छह विकेट शेष हैं. रविंद्र जडेजा दूसरी पारी में अभी बल्लेबाजी के लिए नहीं उतरे हैं, जिनसे उनके बचपन के कोच महेंद्र सिंह चौहान को काफी उम्मीदें हैं.
महेंद्र सिंह चौहान ने से कहा, “मुकाबले के पांचवें दिन भारत को सिर्फ 135 रन की दरकार है. भारत के पास मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं. मैच का पलड़ा कहां जा सकता है, यह पता नहीं, लेकिन मुझे लगता है कि भारत मैच जीतेगा.”
महेंद्र सिंह चौहान को जडेजा से खासा उम्मीदें हैं. उन्होंने कहा, “रविंद्र जडेजा इस सीरीज में अच्छा खेले हैं. हम उनके प्रदर्शन से संतुष्ट हैं. जब-जब टीम मुसीबत में आई, उन्होंने रन बनाए. विकेट में बहुत बाउंस है. टर्न भी ज्यादा है. ऐसे में जडेजा संभलकर खेलते हुए टीम को जीत दिलाने की कोशिश करेंगे.”
इस दौरान, युवा क्रिकेटर प्रियांश मांगे ने कहा, “भारत ने दूसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया था. हमारे बल्लेबाज अच्छा खेले थे. रविंद्र जडेजा ने शानदार ऑलराउंडर प्रदर्शन किया था. लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन हम आराम से मैच जीत सकते हैं. जड्डू की बल्लेबाजी अभी बाकी है.”
रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में 89 और नाबाद 69 रन की पारी खेली थी. तीसरे टेस्ट की पहली पारी में जड्डू 72 रन बना चुके हैं. ऐसे में भारतीय फैंस को जरूरत पड़ने पर बाएं हाथ के इस बल्लेबाज से खासा उम्मीदें हैं.
इंग्लैंड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट जीतने के लिए 193 रन का टारगेट दिया है. इसके जवाब में भारतीय टीम चौथे दिन के खेल तक चार विकेट गंवाकर 58 रन बना चुकी है.
यशस्वी जायसवाल इस पारी में खाता नहीं खोल सके, जबकि करुण नायर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इनके अलावा कप्तान शुभमन गिल छह रन, जबकि आकाश दीप एक रन बनाकर आउट हो चुके हैं.
फिलहाल केएल राहुल 33 रन बनाकर नाबाद हैं. मुकाबले के पांचवें दिन उनके साथ ऋषभ पंत बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे.
–
आरएसजी/डीएससी
The post भारत बनाम इंग्लैंड : बचपन के कोच को भरोसा, जरूरत पड़ने पर रविंद्र जडेजा लगाएंगे भारत की नैया पार first appeared on indias news.
You may also like
WWE ने अपने रेसलर्स के साथ की नाइंसाफी, रिटायरमेंट मैच में की ये घिनौनी हरकत
नीतीश कुमार ने 'वन महोत्सव 2025' का किया शुभारंभ, पांच करोड़ पौधारोपण का लक्ष्य
हम हमेशा जनता के लिए तत्पर रहते हैं, कांग्रेस अपनी चिंता करे : सांसद राजेश मिश्रा
"मैं जिम्मेदार हूं": एलजी मनोज सिन्हा ने पहलगाम हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा!
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार, मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म, डॉक्टर भी देख रह गए दंगˈ