रायबरेली, 3 अप्रैल . आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना (आरेडिका) रायबरेली ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए वर्ष 2024-25 में 2025 कोचों का उत्पादन किया है. इससे पहले, वर्ष 2023-24 में 1,684 कोच तैयार किए गए थे. इस उपलब्धि के साथ आरेडिका ने अपनी उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की है.
आरेडिका ने इन कोचों में आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 1,274 कोच सामान्य जनरल और स्लीपर श्रेणी के बनाए हैं. इनमें दीनदयालु के 582 और स्लीपर श्रेणी के 500 कोच शामिल हैं. इसके अलावा, 20 मेमू और 21 तेजस एक्सप्रेस कोच भी तैयार किए गए हैं.
कारखाने के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्र ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आने वाले समय में आरेडिका वंदे भारत ट्रेन सेट्स के निर्माण की दिशा में भी आगे बढ़ेगा. यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘आत्मनिर्भर भारत’ के सपने को साकार करने में अहम भूमिका निभाएगा.
उन्होंने बताया कि 2025 में वंदे भारत के कोच बनाए जाएंगे. अगले छह महीने में रैक बनकर तैयार हो जाएगा. हमारी लेबर प्रोडक्टिविटी देश में सबसे अच्छी है और हमारे कोच की लागत भी सबसे कम है. उन्होंने कहा कि हम कोच बनाने के साथ ही आस-पास के लोगों का भी ध्यान रख रहे हैं. स्थानीय लोगों के लिए चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराते हैं. साथ ही, आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी देखने को मिलेंगी.
महाप्रबंधक ने कहा कि आरेडिका ने तकनीकी रूप से दक्ष पूर्व सैनिकों (एक्स-आर्मी मैन) को रोजगार के लिए आमंत्रित किया है. इससे रेलवे निर्माण क्षेत्र में उनकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जा सकेगा और उन्हें नए रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे साथ पहले भी कुछ एक्स-आर्मी मैन काम कर रहे हैं, जिनका प्रदर्शन काफी शानदार है.
उन्होंने कहा कि रायबरेली के लालगंज में स्थित आरेडिका लगातार भारतीय रेलवे के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कोच तैयार कर देश के रेल परिवहन को नई ऊंचाइयों तक ले जा रहा है.
–
डीएससी/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
संयुक्त राष्ट्र नारकोटिक ड्रग्स आयोग ने पाकिस्तान को सदस्य बनाया!
यमुनानगर में सेवानिवृत्त रेलवे कर्मी ने ट्रेन के आगे कूदकर की आत्महत्या
पानीपत में बाइक व साइकिल की टक्कर में एक की मौत
इस डिग्री वाले ज्यादा बनते हैं IAS/IPS, इस सब्जेक्ट में छिपा है UPSC पास का राज ⁃⁃
आईपीएल 2025: चेपॉक में आज चेन्नई सुपर किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स, कौन मारेगा बाज़ी