बीजिंग, 4 जुलाई . वर्ष 2025 शंघाई संहयोग संगठन गैर-सरकारी संगठनों का मित्रता मंच और सिस्टर सिटीज़ मंच 4 जुलाई को उत्तर पूर्वी चीन के शनयांग शहर में उद्घाटित हुआ. चीनी जन राजनीतिक सलाहकार सम्मेलन की राष्ट्रीय समिति की उपाध्यक्ष और एससीओ पड़ोसी मैत्री सहयोग समिति की अध्यक्ष शन युएयुए ने उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण दिया.
शन ने कहा कि चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा था कि जन मैत्री अंतर्राष्ट्रीय संबंधों के दीर्घकालिक तथा स्थिर संचालन का आधार है, विश्व शांति व विकास बढ़ाने की अक्षय प्रेरणात्मक शक्ति है और सहयोग तथा साझी जीत पूरा करने की मूल पूर्वशर्त है. एससीओ के रोटेशनल अध्यक्ष के नाते चीन द्वारा इस मंच का आयोजन करने का उद्देश्य एससीओ गैर-सरकारी संगठनों की मित्रता और सहयोग आगे बढ़ाना है. हमें एकता तथा समन्वय पर कायम रहकर शंघाई भावना का प्रचार करना, साझे भविष्य वाले समुदाय पर कायम रहकर पीढ़ी दर पीढ़ी मित्रता संभालना, समावेश तथा साझी जीत पर कायम रहकर समान विकास बढ़ाना, खुलेपन और समावेश पर कायम रहकर आदान-प्रदान और पारस्परिक सीख गहरानी चाहिए. हमें एससीओ सदस्य देशों के मैत्रीपूर्ण सहयोग का सघन जाल बनाकर अधिक घनिष्ठ एससीओ साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण करना चाहिए.
इस मंच का मुख्य विषय सिविल मित्रता गहराकर सतत विकास बढ़ाना है. इस मंच में कार्रवाइयों पर मतैक्य और शनयांग वकालत जारी की गयी.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
You may also like
आज इन 7 राशियों पर छप्परफाड़कर बरसेगी भाग्य की कृपा, 3 मिनट के वीडियो राशिफल में देखे किन्पर मेहरबान होंगे शनिदेव ?
अरावली की पहाड़ियों पर मौजूद है ऐसा रहस्यमयी मंदिर, जहां रात में जाने पर लोग बन जाते हैं पत्थर! जानें किसने दिया था ये श्राप
Aaj Ka Panchang : आज है शनि देव का विशेष दिन, वायरल क्लिप में देखिये आज दिनभर के शुभ मुहूर्त, राहूकाल और दिशाशूल का पूरा विवरण
मेट्रो स्टेशन जा रही महिला को बंदूक निकालकर धमकाया और फिर कर डाला ये कांड, पीड़िता ने सुनाई खौफनाक कहानी
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने मैनपुरी में खोजी 4000 साल पुरानी सभ्यता