Top News
Next Story
Newszop

चार दिनों में हिजबुल्ला के 250 आतंकियों को किया खत्म : इजरायल

Send Push

तेल अवीव, 4 अक्टूबर . इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने शुक्रवार को कहा कि उसने चार दिन पहले दक्षिणी लेबनान में जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से 2,000 से अधिक सैन्य ठिकानों को नष्‍ट कर द‍िया और हिज़्बुल्ला के 250 आतंकवादियों को मार ग‍िराया.

आईडीएफ ने कहा, “इस दौरान ब्रिगेड स्तर के पांच कमांडर, 10 कंपनी कमांडर और छह प्लाटून कमांडर मारे गए.” इजरायली वायु सेना (आईएएफ) भी दक्षिणी लेबनान में हमले कर रही है.

आईडीएफ ने कहा, “डिवीजन 98 की सेनाएं सप्ताह की शुरुआत में जमीनी कार्रवाई शुरू करने वाली पहली सेना थीं. “

ऑपरेशन के दौरान, आईएएफ ने इमारतों में छिपे हिजबुल्ला आतंकवादियों को मार गिराया तथा उनके हथियारों के भंडार को भी नष्ट कर दिया. इसमें लॉन्च करने के लिए तैयार लांचर भी शामिल थे.

आईडीएफ ने बताया, “वायु सेना के जवान हमारे जमीनी अभ‍ियान को आसान बना रहे हैं. आज तक, जमीन और हवा से लगभग 250 आतंकवादियों को खत्म कर दिया गया है, साथ ही 2,000 से अधिक सैन्य ठिकानों पर हमला कर आतंकवाद‍ियों के बुनियादी ढांचे, सैन्य भवन, गोला-बारूद डिपो आद‍ि को नष्‍ट कर द‍िया गया है.”

आरके/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now