Next Story
Newszop

बिहार : छपरा में शिक्षक हत्या मामले में मुख्य शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार

Send Push

छपरा, 15 जुलाई . बिहार के सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में शिक्षक संतोष राय की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुनील राय और राजू नट के रूप में हुई है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

यह पूरी घटना दो दिन पहले यानी 13 जुलाई की सुबह की है, जब दरियापुर थानान्तर्गत ग्राम बिसाही में मोटरसाइकिल सवार दो अपराधकर्मियों ने संतोष राय एवं कांग्रेस राय, जो चार पहिया वाहन से घर जा रहे थे, पर फायरिंग की थी. इस हमले में दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के क्रम में संतोष राय की मृत्यु हो गई.

सारण (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में जख्मी ड्राइवर कांग्रेस राय के बयान के आधार पर दरियापुर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज की गई, जिसमें 11 लोगों को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपी बनाया गया.

पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू की जिसके क्रम में प्राप्त तकनीकी एवं मानवीय सूचना के आधार पर शूटर राजू नट को एक देशी कट्टा तथा दो जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. साथ ही कांड के मुख्य नामजद आरोपी सुनील राय को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शूटर राजू नट ने पूछताछ के क्रम में उक्त घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार कर ली है.

सारण (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि दोनों आरोपी संगठित अपराध से जुड़े हैं. ये जमीन सस्ते में खरीदकर महंगे दाम पर बेचने का काम करते थे. एक जमीन की डील को लेकर विवाद हुआ था. इसी विवाद में संतोष राय की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मुख्य आरोपी सुनील राय ने साजिश रची और राजू नट ने घटना को अंजाम दिया.

एमएनपी/एएस

The post बिहार : छपरा में शिक्षक हत्या मामले में मुख्य शूटर और साजिशकर्ता गिरफ्तार first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now