लखनऊ, 11 जुलाई . उत्तर प्रदेश के उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर विपक्षियों पर बड़ा निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन सत्ता की लालसा में घुसपैठियों को वोटर बना रहे हैं.
उप Chief Minister केशव प्रसाद मौर्या ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर लिखा कि कभी ‘एक रुपये में 85 पैसा’ चुराकर कांग्रेस गांधी परिवार को भेंट चढ़ाया करती थी. इस पार्टी के अब असल सरदार हैं राहुल गांधी. चोरी की लत के कारण जनता ने केंद्र समेत अधिकांश राज्यों में कांग्रेस को हाशिए पर डाल रखा है. इस कारण राहुल जी को चोरी शब्द से अधिक लगाव हो गया है.
उन्होंने आगे कहा कि एक भारत, श्रेष्ठ भारत. एक नागरिक, एक मतदाता, एक बूथ—यही लोकतंत्र की मर्यादा है. कांग्रेस, राजद, सपा, तृणमूल कांग्रेस और इंडी गठबंधन सत्ता की लालसा में घुसपैठियों को वोटर बना रहे हैं और एक व्यक्ति के नाम कई बूथों पर दर्ज कर फर्जी मतदान करवा रहे हैं. यह राष्ट्र विरोध है, यह लोकतंत्र पर हमला है. अब समय है शुद्ध मतदाता सूची का.
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा कि टोपी लाल, नियत काली-सपा की सोच ‘तुष्टिकरण’ वाली है. ज्ञात हो कि बिहार में मतदाता सूची की समीक्षा को लेकर घमासान मचा हुआ है. इसके विरोध में Wednesday को विपक्षी दलों ने बंदी का ऐलान किया था. महागठबंधन के बिहार बंद के दौरान प्रदेश के कई शहरों में ट्रेनें रोकी गईं तथा जगह-जगह नेशनल हाईवे जाम किया गया.
बता दें कि विरोध प्रदर्शन में भाग लेने राहुल गांधी भी पटना पहुंचे तथा शहर में पैदल मार्च में भाग लिया. बिहार में मतदाता सूची विशेष पुनरीक्षण को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर Supreme court में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता ने पुनरीक्षण को गलत बताया. पुनरीक्षण में आधार कार्ड को दस्तावेजों की सूची से बाहर रखने पर Supreme court ने चुनाव आयोग से जवाब मांगा है. इस मामले में अगली सुनवाई 28 जुलाई को होगी.
–
विकेटी/डीएससी
The post इंडी गठबंधन सत्ता की लालच में घुसपैठियों को बना रहे वोटर: केशव प्रसाद मौर्या first appeared on indias news.
You may also like
दो साल की डिग्री पाएं, फिर 1.24 करोड़ सालाना कमाएं! अमेरिका में मिलेंगी ये टॉप-5 जॉब्स
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी '
दुनिया का सबसे महंगा पनीर बनता है जिस जानवर से वो सोच से भी है बाहर. कीमत सुनकर रोटी हाथ से गिर जाएगी '
ना भौंकता है, ना काटता है… फिर भी हर इंसान इस कुत्ते को दांतों से चबाता है! जानिए आखिर ये 'कुत्ता' है कौन '
ऐसा कोई सगा नहीं, जिसको हमने ठगा नहीं. ये लाइन ब्रांड की टैगलाइन है! जानिए कानपुर के उस लड्डू वाले की कहानी जिसने ठगते-ठगते जीत लिए दिल '