New Delhi, 8 नवंबर . दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने पंजाब की जनता से भारतीय जनता पार्टी को वोट देने की अपील की है. इस दौरान उन्होंने आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेहतरीन अवसर है पंजाब से इन भ्रष्टाचारियों को हटाने का. भाजपा को वोट दीजिए और तरनतारन की पावन भूमि से ही पूरे पंजाब में विकास और सुशासन वाली Government लाने का आह्वान कीजिए.
सीएम रेखा गुप्ता ने पंजाब की जनता से भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए कहा कि कमल पर वोट दीजिए, पंजाब को बचाइए.
उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर Saturday को एक पोस्ट में लिखा, “सत श्री अकाल. तरनतारन, आपके पास एक बेहतरीन अवसर है पंजाब से इन भ्रष्टाचारियों को हटाने का. भाजपा को वोट दीजिए और तरनतारन की पावन भूमि से ही पूरे पंजाब में विकास और सुशासन वाली Government लाने का आह्वान कीजिए.
उन्होंने कहा कि आज जो पंजाब नशे, फिरौती, कब्जे और कर्ज में डूबा है, उसे बचाना हमारा धर्म है. जिन्होंने दिल्ली को लूटा, वही अब पंजाब की धरती पर बैठे हैं. शीशमहल बना रहे हैं, Governmentी जमीनें बेच रहे हैं, और जनता का खून-पसीना अपनी ऐशो-आराम में बहा रहे हैं.
उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, “पंजाब, जो देश का अन्नदाता है, आज अपने ही घर में परेशान है. क्यों? क्योंकि आप Government ने पंजाब को भ्रष्टाचार में डुबो दिया है. अब पंजाब को Prime Minister Narendra Modi की ईमानदार, स्थिर, और डबल इंजन Government की जरूरत है.
सीएम रेखा गुप्ता ने एक्स पोस्ट के जरिए पंजाब की जनता से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट करने की अपील की और लिखा, “इस बार, गुरु साहब का नाम लेकर, कमल का बटन इतनी जोर से दबाइए कि पंजाब से नशा, भ्रष्टाचार और भय सब मिट जाए. कमल पर वोट दीजिए, पंजाब को बचाइए.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like

90 दिन का अल्टीमेटम... तकनीकी खराबी से 800 उड़ानों में देरी पर सरकार सख्त, एयरपोर्ट अथॉरिटी के लिए जारी किए ये निर्देश

गुजरात एटीएस ने आईएसआईएस से जुड़े तीन संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया

देश में नाक कटवाने के बाद बच्चों को मिल गई 'इज्जत'की थाली! पूर्व मंत्री और एसडीएम ने साथ बैठकर खाया खाना

आप भीˈ घर पर करते हैं शुगर चेक तो जान लें ग्लूकोमीटर से ये 5 गलतियां दिखाती हैं गलत रीडिंग﹒

शुरू हो रहा है भगवान कृष्ण का सबसे प्रिय महीना, भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, वरना पुण्य की जगह लगेगा पाप!




