नई दिल्ली, 3 जुलाई . स्पाइसजेट के क्यू400 विमान में उड़ान के दौरान मंगलवार (1 जुलाई) को एक घटना घटी, जब एक कॉस्मेटिक विंडो फ्रेम ढीला हो गया और उखड़ भी गया. इसके बाद स्पाइसजेट की तरफ से औपचारिक बयान सामने आया है.
बयान में बताया गया है कि यह फ्रेम एक गैर-संरचनात्मक घटक था, जिसका उद्देश्य खिड़की पर छांव प्रदान करना था, और इसका विमान की सुरक्षा या संरचना पर कोई असर नहीं पड़ा. फ्लाइट के दौरान केबिन का प्रेशर सामान्य रहा, और यात्रियों की सुरक्षा कभी भी खतरे में नहीं आई.
बता दें, क्यू400 विमान में कई सुरक्षात्मक विंडो पैनल होते हैं, जिनमें से बाहरी पैनल का कार्य दबाव सहन करना होता है. यह सुनिश्चित करता है कि विमान के किसी भी कॉस्मेटिक या सतही घटक के ढीले होने पर भी यात्रियों की सुरक्षा पर कोई असर नहीं पड़ता. इस घटक का ढीला होना सिर्फ एक मामूली समस्या थी, जो विमान की संरचना और उड़ान की सुरक्षा को प्रभावित नहीं करती.
यह घटना सामने आने के बाद, स्पाइसजेट की तकनीकी टीम ने विमान को सही तरीके से जांचा और विमान के अगले स्टेशन पर उतरते ही इस विंडो फ्रेम की मरम्मत की गई. यह मरम्मत सामान्य रखरखाव प्रक्रिया का हिस्सा थी, और विमान के संचालन में कोई रुकावट नहीं आई.
स्पाइसजेट ने इस घटना के बारे में विस्तार से जानकारी दी. दावा किया कि विमान की सामान्य उड़ान स्थिति और यात्रियों की सुरक्षा पर इसका कोई असर नहीं पड़ा. एयरलाइन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह घटक सिर्फ एक कॉस्मेटिक हिस्सा था, जिसका उद्देश्य सिर्फ खिड़की की सुंदरता बढ़ाना था और विमान की सुरक्षा प्रणाली में कोई भूमिका नहीं थी.
बता दें, इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी थी. सोशल मीडिया यूजर्स इस वायरल वीडियो को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देने लगे थे.
–
वीकेयू/केआर
You may also like
नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का अद्यतन: 2025 में शुरू होने की उम्मीद
'जैकफ्रूट डे' विशेष : पाचन तंत्र के लिए वरदान है कटहल, रक्तचाप को भी करता है नियंत्रित
Shubman Gill ने इंग्लैंड की धरती पर में रच दिया इतिहास, कोहली को भी पिछे छोड़ रिकॉर्ड्स की लगाई झड़ी
जमकर बरसे बदरा, एक ही दिन में आ गया 9 सेमी पानी, तेज रफ्तार से बह रही त्रिवेणी नदी
जैसलमेर में सेना का युद्धस्तरीय अभ्यास: सिर्फ 15 मिनट में नहर पर तैयार किया पुल, लैंडमाइंस हटाकर दुर्गम क्षेत्र में बनाया रास्ता