Next Story
Newszop

वक्फ बिल पर जम्मू-कश्मीर सरकार लोगों को धोखा दे रही : शगुन परिहार

Send Push

जम्मू, 8 अप्रैल . लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित होने के बाद, जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में वक्फ बिल पर चर्चा की मांग को लेकर हंगामा हो रहा है, जिसकी वजह से सदन की कार्रवाई बाधित हुई. भाजपा विधायक शगुन परिहार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर की सरकार वक्फ बिल को लेकर लोगों को धोखा देने का काम कर रही है.

दरअसल, सदन में नेशनल कॉन्फ्रेंस के कुछ विधायक वक्फ बिल पर चर्चा करना चाहते थे, लेकिन भाजपा के विधायकों ने इसका विरोध जताया. भाजपा का दावा है कि जब लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बिल पारित हो गया है, तो इसकी चर्चा की जरूरत क्यों है.

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हुए हंगामे पर भाजपा विधायक शगुन परिहार ने मंगलवार को न्यूज एजेंसी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भले ही उन्हें पूरी तरह से पता है कि वक्फ विधेयक पहले ही पारित हो चुका है और जल्द ही सुप्रीम कोर्ट से भी इसे मंजूरी मिल जाएगी. इसलिए इस पर सवाल उठाना या जम्मू-कश्मीर विधानसभा में इसे मुद्दा बनाना व्यर्थ है. यह चर्चा निरर्थक है. वे सिर्फ जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं.

अमित शाह के जम्मू-कश्मीर दौरे को लेकर भाजपा विधायक ने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री के ऐतिहासिक फैसले का ही असर है कि जम्मू-कश्मीर में आज पत्थरबाजी नहीं हो रही है और सरहदों पर गोलीबारी नहीं हो रही है. मैं कहना चाहती हूं कि कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक भारत का सपना पूरा होगा.

भाजपा विधायक ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर को लेकर गंभीर हैं, लेकिन दुख की बात यह है कि यहां वर्तमान सरकार गंभीर नहीं है. सरकार सदन की कार्रवाई में बाधा डाल रही है. अगर सदन की कार्रवाई ऐसे ही बाधित रहेगी, तो जम्मू-कश्मीर के विकास के मुद्दे भी पीछे छूटते जाएंगे. सरकार को चाहिए कि सदन की कार्रवाई को बाधित न करे, जिससे हम लोगों से जुड़े विकास के मुद्दों को सदन में रख सकें.

डीकेएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now