अगली ख़बर
Newszop

ट्रंप एशिया यात्रा के दौरान किम जोंग-उन संग कर सकते हैं मुलाकात

Send Push

सोल, 18 अक्टूबर . अमेरिकी President आगामी एशियाई यात्रा के दौरान उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग-उन संग बैठक कर सकते हैं. ट्रंप प्रशासन के अधिकारी दोनों के बीच मुलाकात की तैयारी में जुटे हैं. यह जानकारी योनहाप समाचार एजेंसी ने Saturday को सीएनएन की एक रिपोर्ट के हवाले से दी.

इस मामले से जुड़े अधिकारियों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया कि अधिकारियों ने “अभी तक ऐसी यात्रा की व्यवस्था के लिए आवश्यक कोई गंभीर योजना नहीं बनाई है” और वाशिंगटन तथा प्योंगयांग के बीच कोई संवाद भी नहीं हुआ है.

रिपोर्ट में कहा गया है कि इस साल की शुरुआत में किम से ट्रंप की शुरुआती बातचीत भी बेनतीजा रही क्योंकि उत्तर कोरिया ने पत्र स्वीकार करने से इनकार कर दिया.

व्हाइट हाउस इस यात्रा के दौरान ट्रंप और चीनी नेता शी जिनपिंग के बीच बैठक की तैयारी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहा है, हालांकि अधिकारियों ने किम के साथ बैठक के लिए “दरवाजा खुला” रखा है.

सीएनएन के अनुसार, अगस्त में व्हाइट हाउस में President ली जे म्युंग के साथ शिखर सम्मेलन के दौरान किम के साथ संभावित बैठक में ट्रंप की दिलचस्पी पहली बार बढ़ी थी. उस दौरान ली ने सुझाव दिया था कि एशिया-प्रशांत आर्थिक सहयोग (एपीईसी) सम्मेलन किम से मिलने का अवसर प्रदान कर सकता है.

एपीईसी शिखर सम्मेलन 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को दक्षिण-पूर्वी शहर ग्योंगजू में होने वाला है.

दक्षिण कोरिया की अमेरिका में शीर्ष दूत ने Friday को कहा कि अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं है कि अमेरिकी President और उत्तर कोरियाई नेता एपीईसी शिखर सम्मेलन के अवसर पर मिलेंगे.

राजदूत कांग क्यूंग-व्हा ने न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र में दक्षिण कोरियाई मिशन में एक संसदीय ऑडिट के दौरान यह टिप्पणी की. यह टिप्पणी ऐसे समय में की गई जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि ट्रंप एपीईसी शिखर सम्मेलन के लिए दक्षिण कोरिया की यात्रा के दौरान किम के साथ फिर से बातचीत कर सकते हैं.

कांग ने नेशनल असेंबली की विदेश मामलों और एकीकरण समिति के ऑडिट सत्र के दौरान कहा, “President ट्रंप ने कहा है कि वह बातचीत के लिए तैयार हैं, और उत्तर कोरिया ने भी बातचीत की ओर झुकाव का संकेत दिया है. लेकिन अभी तक इस बात का कोई संकेत नहीं है कि एपीईसी (शिखर सम्मेलन) के अवसर पर कुछ होगा.”

योनहाप समाचार एजेंसी ने उनके हवाले से कहा, “लेकिन हम (ट्रंप-किम मुलाकात की) संभावना को खुला रखते हुए (संबंधित) घटनाक्रमों पर नजर रखने की कोशिश कर रहे हैं.”

केआर/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें