Mumbai , 30 जुलाई . महाराष्ट्र के उपChief Minister अजित पवार से मुलाकात के बाद State government में मंत्री संजय शिरसाट ने मीडिया से बातचीत में दो अहम योजनाओं की जानकारी दी. मंत्री संजय शिरसाट ने बताया कि सीवर की सफाई में अब रोबोटिक मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. इस संबंध में उपChief Minister अजित पवार से विस्तृत चर्चा हुई है.
शिरसाट ने कहा कि इस मुद्दे को आगामी कैबिनेट बैठक में रखा जाएगा. इसके अलावा, मंत्री ने पुलिसकर्मियों को लेकर भी एक महत्वपूर्ण जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि जो सिपाही 25 साल की सेवा पूरी करते हैं, उन्हें मुफ्त घर देने की योजना पहले से थी, लेकिन इसका क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा था. बैठक में यह सुझाव दिया गया कि 25 साल की सेवा की शर्त को घटाकर 20 साल किया जाए. अब इस सुझाव को भी कैबिनेट बैठक में प्रस्तावित किया जाएगा. जैसे ही कैबिनेट से मंजूरी मिलेगी, यह योजना तुरंत लागू कर दी जाएगी, जिससे लंबे समय से सेवा दे रहे पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी.
महाराष्ट्र के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण मंत्री छगन भुजबल ने पुणे में महात्मा ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के ऐतिहासिक घर के आसपास के क्षेत्र के विकास और शिव भोजन थाली योजना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी.
उन्होंने कहा, “फुले दंपति का घर, जहां वे रहते थे, वहां पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए बसों या वाहनों से पहुंचना मुश्किल है. आसपास के इलाके में कई पुराने घर हैं, जिनमें से कुछ जर्जर हो चुके हैं और कुछ बाद में बने हैं. इन घरों को हटाकर वहां एक बड़ा और सुंदर मैदान विकसित करने की योजना है.”
उन्होंने बताया कि सावित्रीबाई फुले के नाम पर एक समग्र स्मारक बनाया जाएगा, जिसे 300 मीटर की दूरी पर स्थित समुद्र तट से जोड़ा जाएगा. इसके लिए स्थानीय लोगों को दूसरी जगह घर या अन्य विकल्प देने की कोशिश की जा रही है.
भुजबल ने कहा, “लोग स्थानांतरित होने के लिए तैयार हैं. इस परियोजना के लिए 200 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 100 करोड़ रुपए पुणे महानगरपालिका को दिए जा चुके हैं. इस काम को जल्द पूरा करने के लिए अजित पवार के साथ बैठक की गई, जिसमें पुणे के कलेक्टर, कमिश्नर और अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.”
शिव भोजन थाली योजना के बारे में भुजबल ने कहा कि इस योजना के लिए कुछ धनराशि बिल भुगतान के लिए प्राप्त हुई है, लेकिन कुछ केंद्रों पर अनियमितताएं सामने आई हैं. कुछ लोग 100 थालियों का पैसा लेते हैं, लेकिन कम थालियां परोसते हैं या बिल्कुल नहीं देते. कुछ जगहों पर दोगुनी थालियों का दावा किया जा रहा है.
इस पर उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा, “सभी केंद्र संचालकों को चेतावनी है कि ठीक ढंग से काम करें. सरकारी धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.”
–
वीकेयू/एबीएम
The post सीवर सफाई में रोबोट की मदद लेगी महाराष्ट्र सरकार, सिपाहियों को मुफ्त घर देने की योजना पर भी फैसला जल्द appeared first on indias news.
You may also like
रात-रात भर पिटाई, गंदी गालियां और 24 दिन तक खाना नहीं... साध्वी प्रज्ञा को मिली थी भयंकर यातनाएं
एसवाईएल पर फिर छिड़ी जंग, पंजाब की 'आप' सरकार ने हरियाणा को भेजा 1132400000 रुपये का वॉटर बिल
धौलपुर में चंबल बनी संकट की लहर! ग्रामीण इलाकों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन ने बुलवा ली फ़ोर्स
Post Office Scheme: बड़े ही काम की हैं पति-पत्नी के लिए पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, मिलेगा जबरदस्त रिटर्न
Monsoon Eye Care : क्या आपकी आँखें लाल है और जल रही हैं? मानसून में ये सावधानियां बरतें