वाराणसी, 6 नवंबर . लोक आस्था का महापर्व छठ व्रत की शुरुआत 5 नवंबर से हो चुकी है. नहाय-खाय से शुरू होने वाले इस छठ व्रत को लेकर वाराणसी के बाजार सज चुके हैं.
आज खरना है, व्रती अनुयायी आज के दिन निर्जला व्रत रखकर छठी मैया की पूजा करते है. तो वहीं छठ व्रत को लेकर लोग बाजार में खरीददारी कर रहे हैं. छठ पूजा में इस्तेमाल होने वाले फलों का बाजार सज चुका है. सेब, केला, अनार, नाशपाती के साथ ही लोग गन्ना, सूप और दलिया की भी खरीदारी कर रहे हैं.
खरीदारी के लिए बाजार आई व्रती महिला चंदा अग्रवाल ने बुधवार को से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मार्केट में सब ठीक है. छठ की तैयारी हम लोगों ने कल से शुरू है.
छठ की तैयारियों को लेकर उन्होंने कहा कि हम लौकी भात खाते हैं. आज शाम को घर पर पूजा होगी, खीर पूड़ी बनेगी. कल (गुरुवार को) शाम को अर्घ्य लगेगा, परसों अर्घ्य लगेगा. तब सुबह सभी फल से डाला भरा जाएगा. इसके बाद उसे छठ घाट ले जाया जाएगा. पूरी मार्केट अच्छे से सजी है.
खरीदारी के लिए बाजार आईं पूनम ने कहा कि हम फल की खरीदारी के लिए बाजार आए हैं. वहीं बाजार आए अशोक अग्रवाल ने से बातचीत में कहा कि छठी मैया की कृपा से मार्केट बहुत अच्छे से लगा है. हम छठ पर्व का प्रसाद लेने के लिए यहां खरीदारी कर रहे हैं, जिसमें संतरा, केला, सेब, अनार ये सब माता रानी को चढ़ता है. इसके बाद प्रसाद को वितरण किया जाता है. आज छठी मैया का खरना है, शाम को पूजा के बाद प्रसाद वितरण होगा.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
Rajasthan: सरकार की पहली वर्षगांठ पर सीएम भजनलाल महिलाओं, श्रमिकों, दिव्यांगजनों को देंगे कई सौगातें, कर दिया है ऐलान
Debit Card Insurance- क्या आपके पास ATM Card हैं, इससे आपको मिलता हैं 10 लाख बीमा, जानिए क्लेम करने तरीका
Bharatpur शहर में बदमाशों ने भाजपा पार्षद पर की फायरिंग
Government Office- भूलकर भी सरकारी दफ्तर में कर्मचारियों से ना करें बदसलूकी, पड़ सकते है कानूनी पछड़े में
आश्रम की संपत्ति पर कब्जा करने की साजिश: साधु ने साध्वी से बनाए संबंध, वीडियो वायरल कर बदला लिया