Next Story
Newszop

बिहार की एनडीए सरकार में कोई सुनने वाला नहीं: तेजस्वी यादव

Send Push

पटना, 13 जुलाई . बिहार की कानून व्यवस्था को लेकर विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Sunday को फिर सवाल उठाए हैं. पटना के पिपरा थाना क्षेत्र में भाजपा के एक नेता की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने पर भड़के तेजस्वी यादव ने कहा कि एनडीए सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है.

बिहार के पूर्व उप Chief Minister तेजस्वी यादव ने सोशल नेटवर्किंग मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “अब पटना में भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या. क्या कहें, किससे कहें? एनडीए सरकार में कोई सच्चाई सुनने वाला नहीं, गलती स्वीकारने वाला नहीं? सीएम के स्वास्थ्य का सबको पता है लेकिन भाजपा के दो-दो नकारे उपChief Minister क्या कर रहे हैं? भ्रष्ट भूंजा-डीके पार्टी का कोई बयान नहीं?”

बता दें कि पटना के पिपरा थाना क्षेत्र के शेखपुरा गांव में Saturday को पटना के पिपरा इलाके में एक सुरेंद्र कुमार (50) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बाइक सवार दो बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के मुताबिक, परिजन द्वारा लिखित शिकायत के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गई है.

बताया गया कि सुरेंद्र केवट परिवार के साथ शेखपुरा गांव में रहते थे. वह पुनपुन प्रखंड भाजपा नेता होने के साथ ही ग्रामीण पशु चिकित्सक थे और खेती-किसानी भी किया करते थे.

इससे पहले भी तेजस्वी यादव ने बिहार की आपराधिक घटनाओं का ब्योरा देते हुए ‘एक्स’ पर लिखा, “इतने मर्डर हो रहे हैं कि कोई गिन भी नहीं सकता. बिहार में इंसानों का जीवन कीड़े मकोड़े से भी सस्ता. सीतामढ़ी में गोली मारकर व्यवसायी की हत्या, पटना में दुकानदार की हत्या, नालंदा में गोली मारकर नर्स की हत्या, खगड़िया में युवक की गोली मार हत्या, गया और नालंदा में दो-दो की हत्या. चारों तरफ सरकारी गुंडों की गोलियां ही गोलियां. अपराधियों को संरक्षण दे रही सत्ताधारी नेताओं की बोलियां. अपराधियों के साझेदार एनडीए नेता-अधिकारी जाति खोजने में व्यस्त हैं.”

एमएनपी/एएस

The post बिहार की एनडीए सरकार में कोई सुनने वाला नहीं: तेजस्वी यादव first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now