चंडीगढ़, 11 अप्रैल . पंजाब के कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने शुक्रवार को बताया कि पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार बनने से पहले स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं. वर्तमान में पंजाब के सरकारी स्कूल बहुत शानदार हैं.
हरजोत बैंस ने समाचार एजेंसी से बात करते हुए कहा कि पंजाब में सरकारी स्कूलों की स्थिति बदल गई है. उन्होंने कहा कि 2022 में हमने जनता के बीच जाकर कहा था कि एक मौका अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान को दीजिए. हम पंजाब के सरकारी स्कूलों को शानदार बना देंगे.
पंजाब की जनता ने हमें 92 सीटें दीं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी और मैं भी विधायक बना. मुझे शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई. पंजाब में 20 हजार स्कूल हैं, और इनमें लगभग 28 लाख बच्चे पढ़ते हैं.
उन्होंने बताया कि मैं पंजाब के अलग-अलग जिलों में गया और स्कूलों को देखा. स्कूलों में बाउंड्री वॉल और शौचालय नहीं थे. बच्चे फर्श पर बैठते थे, पीने का पानी नहीं था. किताबों का समय पर मिलना, शिक्षकों का विदेश प्रशिक्षण, बच्चों का एक्सपोजर विजिट, बच्चों के विशेषज्ञ ये सब भूल जाइए. स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं नहीं थीं. आज पंजाब के हर स्कूल में बाउंड्री वॉल है.
पंजाब के हर एक स्कूल में साफ-सुथरा शौचालय है. कोई भी बच्चा सरकारी स्कूल में फर्श पर नहीं बैठता. स्कूलों में स्वच्छ पीने का पानी है. हमें 1700 स्कूलों में वाईफाई लगा दिया है. हमने नारीवाद के 118 स्कूल बनाए हैं, स्कूलों में बस सेवा, सुरक्षा गार्ड, समय पर किताबें, अतिरिक्त कोचिंग, बच्चों के लिए एक्सपोजर विजिट. यह है पंजाब में शिक्षा क्रांति.
हम पंजाब के सरकारी स्कूलों में शिक्षा क्रांति का उत्सव मना रहे हैं, ताकि हर बच्चे को यह विश्वास हो कि हमारा स्कूल किसी भी निजी स्कूल से कम नहीं है. यह उत्सव हर स्कूल में त्योहार की तरह मनाया जा रहा है. पिछले एक-दो दिन से अकाली दल, भाजपा और कांग्रेस के बड़े नेता बेचैन हैं. उनकी नींद उड़ चुकी है, क्योंकि वे इस बदलाव को देखकर परेशान हैं. आज पंजाब के हर गांव में शिक्षा क्रांति की चर्चा हो रही है.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
दो बहनें घर के बाहर बैठी हुई थी इस हालत में कि देखते ही लोगों ने बंद कर ली आंखें. तुरंत कर दिया पुलिस को फोन ㆁ
OMG! नहीं की थी चोरी, फिर भी जाना पड़ा जेल; 34 साल बाद जेल से छूटा तो बताया पूरा किस्सा ㆁ
इस जगह रात को रुकने वाला सुबह तक ज़िंदा नहीं बचता, क्या है यह राज ㆁ
इस मुस्लिम एक्टर के साथ शादी रचाना चाहती थी श्रद्धा कपूर, लेकिन पिता ही बन गए बेटी की खुशियों के दुश्मन ㆁ
दुल्हन ने प्रेमी के साथ भागकर शादी की इज्जत को किया दांव पर