लॉस एंजेल्स, 23 मई . अमेरिका के दक्षिण-पश्चिमी शहर सैन डिएगो के एक इलाके में छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना गुरुवार सुबह घटी. स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सुबह 3:45 बजे टिएरासांटा पड़ोस में स्थित एक सैन्य आवास परिसर में हुई.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, दुर्घटना स्थल मोंटगोमेरी-गिब्स एक्जीक्यूटिव हवाई अड्डे से लगभग दो मील पूर्व में हुई.
पुलिस ने कहा कि वे इस बात की इस वक्त पुष्टि नहीं कर सकते हैं कि इस क्रैश की चपेट में आने से किसी और व्यक्ति की जमीन पर मौत हुई या नहीं.
सैन डिएगो पुलिस विभाग ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि दुर्घटना से पड़ोस की लगभग 10 इमारतें भी क्षतिग्रस्त हो गईं.
स्थानीय अधिकारियों ने पुष्टि की कि स्थानीय समयानुसार सुबह 4 बजे से ठीक पहले मर्फी कैन्यन क्षेत्र में छोटा विमान (सेसना जेट) दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
सैन डिएगो अग्निशमन-बचाव विभाग के सहायक प्रमुख डैन एडी ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना के कारण कई घरों और वाहनों में आग लग गई.
एडी ने कहा, “हमारे पास हर जगह जेट ईंधन है. हमारे पास अभी खतरनाक सामग्री मौजूद है, और हमने इसके लिए और अधिक संसाधन मांगे हैं.”
एडी ने बताया कि दोनों मौत विमान में ही हुईं, विमान में 10 लोगों के बैठने की क्षमता थी. अधिकारियों को अभी तक यह पता नहीं है कि विमान में कितने लोग सवार थे.
दुर्घटना के बाद करीब 100 स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. अधिकारियों ने पुष्टि की कि प्रभावित आवास सैन्य आवास इकाइयां थीं.
अधिकारियों ने बताया कि जिस स्थान पर दुर्घटना हुई उसका प्रबंधन लिबर्टी मिलिट्री हाउसिंग द्वारा किया जाता है.
सैन डिएगो नौसेना बेस के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन बॉब हीली ने कहा, “हम सभी प्रभावित सैन्य परिवारों के साथ सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं.
सैन डिएगो सिटी काउंसिल के सदस्य राउल कैम्पिलो ने घटना स्थल पर मीडिया से कहा कि जैसा कि आप देख सकते हैं, हमारे पीछे जो क्षति हुई है, वह अविश्वसनीय रूप से बड़ी है, जीवन के लिए बहुत बड़ा खतरा थी, भगवान का शुक्र है कि जमीन पर किसी की मृत्यु नहीं हुई.
इस दुर्घटना की जांच संघीय विमानन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड द्वारा की जाएगी.
–
डीकेएम/केआर
The post first appeared on .
You may also like
कर्नल सोफ़िया कुरैशी पर टिप्पणी करने वाले एमपी के मंत्री विजय शाह ने अब क्या कहा?
Motorola Edge 60 Fusion vs Edge 60 Pro: कौन सा मोटो फोन है आपके लिए स्टाइल और परफॉर्मेंस का परफेक्ट कॉम्बिनेशन? जानें सब कुछ!
केएफसी फूड चेन चलाने वाली देवयानी इंटरनेशनल का चौथी तिमाही में घाटा बढ़कर 14.74 करोड़ रुपए हुआ
GT vs CSK Dream11 Prediction, IPL 2025: शुभमन गिल या रविंद्र जडेजा, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Team
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली पुलिस के साथ मुठभेड़ में चार माओवादी मारे गए