Next Story
Newszop

दर्शकों को पसंद आई अजित कुमार की 'गुड बैड अग्ली', सिनेमाघरों के बाहर दिखा उत्साह

Send Push

मदुरै, 10 अप्रैल . अभिनेता अजित कुमार की एक्शन फिल्म ‘गुड बैड अग्ली’ गुरुवार को रिलीज हो चुकी है. फिल्म देखने पहुंचे दर्शकों में सिनेमाघरों के बाहर जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. अजित के फैंस सिनेमाघरों के बाहर जश्न मनाते नजर आए.

आदि रविचंद्रन के निर्देशन में बनी ‘गुड बैड अग्ली’ में अजित कुमार, के साथ तृषा कृष्णन, सिमरन, अर्जुन दास, योगी बाबू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं.

अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ तमिलनाडु के लगभग 1000 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अकेले मदुरै में फिल्म लगभग 23 सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पहले दिन के 177 शो निर्धारित हैं. मदुरै शहर के इलाकों जैसे अरासराडी, सोलाईमलाई थिएटर और पलंगनाथम जेयम थिएटर के बाहर उनके प्रशंसकों ने अभिनेता अजित के बड़े आकार के कटआउट लगाए.

फिल्म देखने के लिए बड़ी संख्या में पहुंचे प्रशंसक सुबह से ही सिनेमाघरों के बाहर ढोल बजाते, पटाखे फोड़ते, डांस करते और अजित के लिए नारे लगाते और मिठाइयां बांटते नजर आए.

फिल्म देखने के दौरान फैंस ने ‘गुड बैड अग्ली’ को लेकर खुशी जाहिर की.

वहीं, दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर फैंस इस फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. फिल्म के एक्शन सीन्स हों, अजित कुमार का स्टाइल हो या शानदार सितारों की टीम, फैंस ‘गुड बैड अग्ली’ को ब्लॉकबस्टर तक बता रहे हैं.

इसी साल फरवरी में हॉलीवुड फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ (1997) से प्रेरित अजित कुमार की ‘विदमुयार्ची’ रिलीज हुई थी, जिसका जश्न थिएटर के बाहर फैंस ने मनाया था. एक्शन-थ्रिलर को भी प्रशंसकों ने काफी पसंद किया था. मगिज थिरुमेनी के निर्देशन में बनी फिल्म में अजित कुमार के साथ तृषा कृष्णन मुख्य भूमिका में हैं.

फिल्म में अजित कुमार, तृषा कृष्णन के साथ अर्जुन सरजा और रेजिना कैसेंड्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. विद्यामुर्ची बॉक्स ऑफिस पर125 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही.

एमटी/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now