मुंबई, 23 जून . अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. उन्होंने ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ के सेट के मजेदार किस्से से फैंस को रूबरू कराया. ग्लोबल स्टार ने शूटिंग के पहले दिन अपने को-एक्टर्स जॉन सीना और इदरीस एल्बा के साथ हुई एक मजेदार घटना को शेयर किया, जहां उनके मजाक का प्लान फेल हो गया था.
प्रियंका ने बताया कि वह अपकमिंग फिल्म के को-एक्टर्स से पहली बार सेट पर मिलने वाली थीं. ऐसे में उन्होंने सभी के साथ मजाक करने का प्लान बनाया. हालांकि, वो पूरा नहीं हो सका. उन्होंने सोचा कि वह मजाक करके माहौल को हल्का करेंगी.
उन्होंने कहा, “मैंने पहले सीन में सोचा कि मैं जॉन और इदरीस से मजाक करूंगी. मैंने जॉन से कहा, ‘मैं तुम्हारी ओर देख ही नहीं रही.’ मुझे लगा कि यह मजेदार होगा, लेकिन वह दोनों पहले से ही मजाक की योजना बना चुके थे.”
प्रियंका ने आगे बताया, “जॉन और इदरीस एक साथ खड़े थे. मैंने मजाक किया, तो इदरीस ने गंभीर लहजे में कहा, ‘ऐसा मत कहो, जॉन को यह पसंद नहीं. वह नाराज हो जाएगा.’ मैं घबरा गई कि कहीं मैंने जॉन को नाराज तो नहीं कर दिया. बाद में पता चला कि दोनों मुझसे मजाक कर रहे थे. इस मजाक ने हम सबके बीच की झिझक को खत्म कर दिया.”
‘हेड्स ऑफ स्टेट’ एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है, जिसमें प्रियंका ‘नोएल बिसेट’ नाम की एक तेज-तर्रार एजेंट की भूमिका में हैं, जिस पर दो बड़े नेताओं अमेरिका के राष्ट्रपति विल डेरिंगर (जॉन सीना) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सैम क्लार्क (इदरीस एल्बा) की सुरक्षा की जिम्मेदारी रहती है. फिल्म में राजनीतिक उथल-पुथल और रोमांचक घटनाओं का मिश्रण है, साथ ही कॉमेडी भी है.
इस फिल्म का निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है. इसमें कार्ला गुगिनो, जैक क्वैड, स्टीफन रूट, पैडी कॉन्सिडाइन, सारा नाइल्स जैसे सितारे भी हैं.
हाई-वोल्टेज एक्शन और कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ 2 जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी के साथ तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
–
एमटी/एबीएम
You may also like
घोर कलयुग: 80 करोड़ कीˈ संपत्ति के मालिक की वृद्धाश्रम में हुई मौत, देखने तक नहीं आए बेटा बेटी, लोगों ने चंदा लेकर किया अंतिम संस्कार
बॉलीवुड की मुमताज : 'स्टंट क्वीन' से सिल्वर स्क्रीन की सुपरस्टार, बेमिसाल रहा फिल्मी सफर
चुनौतीपूर्ण है 'तुम से तुम तक' में 'मीरा' का किरदार : डॉली चावला
कद्दू का जूस कभी पियाˈ है क्या आपने ,अगर नही तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
ये हैं वो 8 इन्वेस्टमेंटˈ जिसमे नहीं लेती सरकार कोई भी टैक्स। रिटर्न भी मिलता हैं 20 प्रतिशत तक। ITR भरने से पहले देख लिया तो बच जाएगा पैसा