अंबिकापुर, 23 जुलाई . Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के ‘हिंदुस्तान में इलेक्शन चोरी’ वाले बयान पर सियासत तेज हो गई है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने चुनाव आयोग पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है.
कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने से बातचीत के दौरान कहा कि लोग चुनाव आयोग पर विश्वास करते थे. यह एक संवैधानिक संस्था है. ईडी की तरह ही अब चुनाव आयोग से विश्वास हटता जा रहा है. यह एक राजनीतिक दल की तरह काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग मैनिपुलेशन का हिस्सा बन सकता है, यह किसी ने नहीं सोचा था.
उन्होंने महाराष्ट्र विधानसभा का जिक्र करते हुए कहा कि पांच साल में जोड़े जाने वाले वोट महज पांच महीने में जोड़े गए. महाराष्ट्र में शाम 5 बजे के बाद 8 प्रतिशत अतिरिक्त मतदान हुआ. एक घर में कभी भी आठ हजार नाम मतदाता सूची में नहीं जोड़े गए, लेकिन यह मामला महाराष्ट्र के शिरडी विधानसभा में सामने आया.
उन्होंने कहा कि हरियाणा के चुनाव में वीवी पैड की बैटरी वोटिंग के बाद भी 99 प्रतिशत चार्ज रही. साक्ष्य मांगने पर चुनाव आयोग गए नए नियम पारित कर देता है. लोगों को जानकारी भी नहीं दी गई. गड़बड़ी योजनाबद्ध तरीके से की गई. पहले झारखंड में मुद्दा बनाया गया कि बाहर से लोगों को लाकर बसाया गया, जिनमें रोहिंग्या की बात आती है. बाहर से लोगों को रोकने के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है, लेकिन इसके बावजूद लोग कैसे देश में आ गए?
कांग्रेस नेता टीएस सिंहदेव ने बिहार एसआईआर को लेकर चुनाव आयोग पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा को चुनाव जीतना है, यह उनकी मंशा है. अब बिहार में एसआईआर शुरू कर दिया गया. पुरानी मतदाता सूची को शून्य कर नई वोटर लिस्ट तैयार हो रही है. एसआईआर में ऐसे प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं, जो लोगों के पास आसानी से उपलब्ध तक नहीं हैं. एसआईआर में आधार कार्ड, राशन कार्ड जैसे दस्तावेज को स्वीकार नहीं किया जा रहा है. इन सारी बातों से पता चलता है कि कहीं न कहीं मतदाता सूची को व्यापक पैमाने पर प्रभावित करने की संभावना बनती चली जा रही है.
–
एएसएच/डीकेपी
The post राजनीतिक दलों की तरह काम कर रहा चुनाव आयोग : टीएस सिंहदेव appeared first on indias news.
You may also like
ENG vs IND 2025: छक्कों के मामले में ऋषभ पंत ने रोहित को छोड़ा पीछे, सहवाग के बेहद करीब
Udaan Yojana- क्या हैं सरकार की उड़ान योजना, आप कैसे उठा सकते हैं इसका लाभ
Insurance Policy Loan- क्या इंश्योरेंस पॉलिसी पर लॉन लेना हैं, जानिए पूरा प्रोसेस
Rajasthan librarian admit card 2025: लाइब्रेरियन ग्रेड 3 भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आज से होंगे जारी, 27 जुलाई को होगी परीक्षा
गरीबी से लखपति दीदी तक का सफर, इस महिला ने अपने संघर्ष से बदली अपनी और गांव की तकदीर