UCO Bank Savings Scheme: सार्वजनिक क्षेत्र का यूको बैंक अपने ग्राहकों को एफडी योजनाओं पर आकर्षक ब्याज दरें दे रहा है. बैंक की 444 दिनों की स्पेशल एफडी स्कीम में सामान्य नागरिकों को 6.45% और सीनियर सिटीजन को 6.95% का फिक्स ब्याज मिलता है. वहीं, रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को इस स्कीम में सबसे ज्यादा 7.95% ब्याज ऑफर किया जा रहा है.
7 दिन से 10 साल तक एफडी की सुविधायूको बैंक में ग्राहक 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए एफडी खाता खोल सकते हैं. बैंक एफडी पर 2.90% से 7.95% तक का ब्याज देता है. रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ को 1 साल से कम की एफडी पर 1.25% और 1 साल से ज्यादा की एफडी पर सामान्य दर से 1.50% ज्यादा ब्याज मिलता है.
444 दिनों की स्पेशल एफडी पर ज्यादा ब्याज-
सामान्य नागरिकों के लिए – 6.45%
-
सीनियर सिटीजन के लिए – 6.95%
-
रिटायर्ड सीनियर सिटीजन स्टाफ के लिए – 7.95%
अगर आप सामान्य नागरिक हैं और यूको बैंक में 2 साल के लिए ₹2,00,000 की एफडी करते हैं, तो मैच्योरिटी पर कुल ₹2,25,965 मिलेंगे, जिसमें ₹25,965 का फिक्स ब्याज होगा.
सीनियर सिटीजन को मैच्योरिटी पर कुल ₹2,28,200 मिलेंगे, जिसमें ₹28,200 फिक्स ब्याज शामिल है.
एफडी स्कीम की खासियत है कि आपको निश्चित समय के बाद ब्याज की रकम गारंटी के साथ मिलती है, जिसमें किसी तरह की कोई शर्त नहीं होती.
You may also like
खेल: BCCI ने टीम इंडिया के टाइटल प्रायोजक के लिए बोलिया आमंत्रित की और इस पाक क्रिकेटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा!
शी चिनफिंग ने व्लादिमीर पुतिन के साथ बातचीत की
कांग्रेस ने सरकार और EC पर हमला, बिहार में SIR का फर्जीवाड़ा देखिए, 1.88 लाख नाम ऐसे, जो लिस्ट में दो बार दर्ज
नहाने` के बाद छोटी हो जाती है लड़कियों की ये चीज़! 99% लोग नहीं जानते जवाब आपका 7वां जन्म भी कम पड़ जाएगा
संजय लीला भंसाली के खिलाफ FIR: 'लव एंड वार' विवाद में नया मोड़