Next Story
Newszop

कर्नाटक में लव जिहाद का अलबेला मामला, हिंदू युवक ने पत्नी पर लगाया धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप

Send Push

गडग, 16 जुलाई . कर्नाटक के गडग में अजीबोगरीब लव जिहाद का मामला सामने आया है. बेतागेरी क्षेत्र, गांधी नगर बस्ती के स्थानीय निवासी विशाल कुमार गोकवी ने अपनी प्रेमिका तहसीन होसामानी और उसके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

विशाल कुमार का आरोप है कि तहसीन और उसके परिवार ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया तो उस पर बलात्कार का मामला दर्ज कराकर जेल भिजवा देंगे. इस मामले को लेकर हिंदू समर्थक संगठनों ने तहसीन और उसके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही स्थानीय पुलिस से जांच और उचित कार्रवाई का आग्रह किया है.

विशाल कुमार का दावा है कि तहसीन के साथ तीन साल के प्रेम संबंध के बाद दोनों ने 24 नवंबर 2024 को अपना विवाह पंजीकृत कराया. लेकिन इसके बाद, तहसीन ने मुस्लिम रीति-रिवाजों से विवाह करने पर जोर दिया. विशाल कुमार ने इस शादी के लिए हामी भरी और 25 अप्रैल 2025 को मुस्लिम रीति-रिवाजों से निकाह संपन्न हुआ. लेकिन, युवक का आरोप है कि इस दौरान उसकी जानकारी के बिना उसका नाम बदल दिया गया. इसके बाद तहसीन और उसकी मां बेगम बानो ने उसे नमाज पढ़ने और जमात में शामिल होने के लिए दबाव डाला और हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने की मांग की. विशाल कुमार ने शमसुद्दीन नामक व्यक्ति पर बिना उसकी सहमति के इस्लाम धर्म अपनाने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है.

इस बीच, एक मुस्लिम शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया. विशाल कुमार के परिवार ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की तैयारी शुरू की और 5 जून को उसकी शादी तय हुई. तहसीन ने इस शादी के लिए शुरुआत में सहमति दी लेकिन बाद में परिवार और कुछ मुस्लिम नेताओं के दबाव में मना कर दिया. विशाल कुमार का आरोप है कि तहसीन और उसके परिवार ने उसे धमकी दी कि अगर उसने इस्लाम धर्म नहीं अपनाया, तो उसके खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराकर उसे जेल भेज दिया जाएगा.

एएसएच/जीकेटी

The post कर्नाटक में लव जिहाद का अलबेला मामला, हिंदू युवक ने पत्नी पर लगाया धर्म परिवर्तन के लिए मजबूर करने का आरोप first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now