शिमला, 24 जुलाई . Himachal Pradesh के मंडी जिले में Thursday को एक सड़क हादसा सामने आया है, जहां हिमाचल रोड परिवहन निगम (एचआरटीसी) की एक बस पहाड़ी से नीचे गिर गई. इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि बस में 30 यात्री सवार थे, तभी यात्रियों से भरी बस सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई.
घायलों को सरकाघाट कस्बे के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से तीन लोगों को बिलासपुर के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में रेफर कर दिया गया है.
पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें दो पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं. घायलों को सरकाघाट के सिविल अस्पताल ले जाया गया है.
इस बीच, Chief Minister सुखविंदर सुक्खू ने सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के पास तारंगला में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया. Chief Minister ने कहा कि जिला प्रशासन को घायलों को अस्पताल ले जाकर इलाज कराने के निर्देश दिए गए हैं.
उन्होंने एक्स पर लिखा, “मंडी जिला के सरकाघाट उपमंडल के मसेरन के निकट तारंगला में एचआरटीसी बस के खाई में गिरने से अब तक सात लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने और उपचार दिलाने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिए गए हैं. दुख की इस घड़ी में, मैं दिवंगत जनों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए, शोक-संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. सभी घायल शीघ्र स्वस्थ हों, यही मेरी कामना है.”
हालांकि, हादसे का कारण अभी पता नहीं चल सका है और जांच जारी है.
बता दें कि हादसे के बाद सरकाघाट पुलिस थाने और पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय की आपातकालीन टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं. साथ ही एंबुलेंस भी मौके पर भेजी गई. इस दौरान प्रशासन को बस से पीड़ितों को निकालने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
बताया जा रहा है कि हादसे की जानकारी मिलने के बाद गांव वाले सबसे पहले मौके पर पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों के आने से पहले ही बचाव अभियान शुरू कर दिया.
अधिकारियों ने बताया कि अधिकांश पीड़ित स्थानीय लोग थे.
वहीं, भाजपा नेता और पूर्व Chief Minister जयराम ठाकुर ने बस हादसे पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि मंडी में हुई बस दुर्घटना बहुत दुखद है और मैं ईश्वर से सभी को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं. प्रशासन से अनुरोध है कि घायलों के इलाज की उचित व्यवस्था की जाए.
–
एफएम/
The post हिमाचल प्रदेश : मंडी में एचआरटीसी की बस खाई में गिरी, 7 की मौत, सीएम सुक्खू ने जताया दुख appeared first on indias news.
You may also like
अगर जसप्रीत बुमराह टेस्ट से लेते हैं संन्यास, तो ये 3 खिलाड़ी कर सकते हैं उन्हें टीम इंडिया में रिप्लेस
पवन कल्याण की फिल्म 'हरी हरा वीर मल्लू' का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन
कान्हा की नगरी से संवरेगा 'गोपाल वन', 2025 में भी विशिष्ट वनों की स्थापना करा रही योगी सरकार
भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है : सचिन सावंत
यूपी : धर्मांतरण के अंतरराज्यीय रैकेट का पर्दाफाश, ऑपरेशन 'अस्मिता' चलाकर पीड़िताओं को किया रेस्क्यू