Mumbai , 26 अक्टूबर . Actor इमरान हाशमी और यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. Actress ने Sunday को बताया कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है.
यामी ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे इमरान हाशमी और फिल्म के बच्चों के किरदारों के साथ नजर आ रही हैं. तस्वीर पोस्ट कर Actress ने कैप्शन में लिखा, “जो चीज पूरी लगती है… वो कभी-कभी एक धोखा भी हो सकती है. ‘हक’ का ट्रेलर Monday को रिलीज होगा. फिल्म 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.”
सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म में यामी गौतम और इमरान हाशमी मुख्य भूमिका में हैं. इससे पहले निर्देशक ने ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’, ‘द फैमिली मैन,’ और ‘राणा नायडू’ जैसे प्रोजेक्ट्स का निर्देशन किया.
फिल्म में जहां यामी एक मुस्लिम महिला का किरदार निभा रही हैं, जो अपने बच्चों और अपने हक के लिए कोर्ट में लड़ाई लड़ती हैं, वहीं इमरान हाशमी वकील की भूमिका में हैं. अन्य कलाकारों में शीबा चड्ढा, दानिश हुसैन और असीम हत्तंगडी शामिल हैं. फिल्म की स्क्रिप्ट रेशु नाथ ने लिखी है. फिल्म को जंगली पिक्चर्स, इंसोम्निया फिल्म्स और बावेजा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है.
जंगली पिक्चर्स ने इससे पहले ‘राजी,’ ‘तलवार,’ और ‘बधाई दो’ जैसी फिल्में बनाई हैं. फिल्म ‘हक’ का नया गाना ‘कुबूल’ रिलीज हो चुका है. गाने को अरमान खान ने गाया है और इसके बोल कौशल किशोर ने लिखे हैं. वहीं, संगीत विशाल मिश्रा ने तैयार किया है.
फिल्म की कहानी मशहूर पत्रकार जिग्ना वोरा की किताब ‘बानो: India की बेटी’ पर आधारित है. यह साल 1980 के दशक में मोहम्मद अहमद खान बनाम शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है. फिल्म में शाह बानो ने पुरुष-प्रधान समाज में अपने अधिकारों के लिए Supreme court तक लड़ाई लड़ी थी. फिल्म पर्सनल लॉ और सेक्युलर लॉ के बीच बहस को छूती है.
–
एनएस/एबीएम
You may also like

वो इस घटना से सबक लें... ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ियों से छेड़छाड़ पर कैलाश विजयवर्गीय का चौंकाने वाला बयान

मिजोरम के राज्यपाल ने सैनिकों और नागरिकों के बीच संबंधों को मजबूत करने की जरूरत पर जोर दिया

दिल्ली 'एसिड कांड' को अंजाम देने वाला एक बच्चे का बाप, DUSU अध्यक्ष आर्यन मान का आया बयान, कर दी ये डिमांड

कहां है यशोदा की पुत्री जिसे कृष्ण की जगह जेल ले` गए थे नंन बाबा? बहुत से लोग नहीं जानते उनके बारे में

विधायिका और मीडिया साझा मंच पर संवाद से लोकतंत्र की जड़ें और गहरी होती हैं : विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर




