नई दिल्ली, 6 नवंबर . इस साल त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन बिक्री में शानदार तेजी देखने को मिली है. लॉजिस्टिक्स इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म क्लिकपोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, इस साल त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन बिक्री में 49 फीसदी की वृद्धि हुई है, जो मुख्य रूप से देश के छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) से हुई खरीदारी के कारण हुई है.
टियर-2 और टियर-3 शहरों से आने वाले ग्राहकों ने बिक्री में 60 फीसदी से अधिक का योगदान दिया. बीते साल त्योहारी सीजन के दौरान ऑनलाइन बिक्री में 39 प्रतिशत की बिक्री दर्ज हुई थी. इस साल बिक्री में तेजी व्यक्तिगत खपत में बढ़ोतरी को दर्शाती है, जो भारत की आर्थिक वृद्धि को गति दे रही है.
क्लिकपोस्ट रिपोर्ट ने वर्ष 2023 और 2024 में सितंबर, अक्टूबर और नवंबर के लिए छह कैटेगरी के तहत 61 मिलियन शिपमेंट के डेटा का विश्लेषण किया है. इन कैटेगरी में कॉस्मेटिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, फर्नीचर, होम डेकोर और आभूषण को शामिल किया गया.
रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेट इंडियन फेस्टिवल में अमेजन के 85 प्रतिशत खरीदार गैर-मेट्रो क्षेत्रों से आते हैं, डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डीटूसी) ब्रांड बड़े बाजारों की तुलना में मेट्रो बाजार का बड़ा हिस्सा हासिल कर रहे हैं.
यह वृद्धि अधिक भारतीयों को डिजिटल बाजारों से जोड़ने के प्रयासों से प्रेरित थी. इसमें बेहतर इंटरनेट पहुंच, लक्षित प्रचार और जेन जेड और महिला खरीदारों की भागीदारी में वृद्धि शामिल है.
दीपावली से पहले सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) में 23 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जिसमें सबसे अधिक वृद्धि इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन और होम डेकोर में हुई.
इलेक्ट्रॉनिक्स का औसत ऑर्डर मूल्य (एओवी) 38,000 रुपये था, जो पर्सनल टेक और स्मार्ट होम गैजेट्स द्वारा संचालित था.
फैशन कैटेगरी में फेस्विट अपैरल ने एओवी को 4,000 रुपये तक बढ़ा दिया, जबकि होम डेकोर में लगभग 7,900 रुपये का एओवी बेहतर लंबे समय तक चलने वाली खरीदारी को दिखाता है.
रिपोर्ट के अनुसार, कैशबैक और नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प जैसे प्रचार प्रस्तावों ने भी बिक्री में वृद्धि को बढ़ावा दिया.
जापानी ब्रोकरेज फर्म नोमुरा ने भी एक रिपोर्ट में कहा है कि ग्रामीण क्षेत्रों और छोटे शहरों (टियर-2 और टियर-3) में त्योहारी सीजन के दौरान स्थिर मांग बनी रही, जिससे भारत भर में त्योहारी खपत में महानगरीय क्षेत्रों की तुलना में अधिक वृद्धि देखी गई.
–
एसकेटी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
कवियों ने स्नेहमिलन में प्रस्तुत की अपनी रचनाएं
Grab the POCO M6 Plus 5G on Flipkart for Under ₹12,000: A Festival Deal You Can't Miss!
गिरफ्तार हुए रिटायर्ड फौजी से लूट के मामले में दो आरोपी
Good News for Pensioners: Government Announces Hike in Dearness Relief for Thousands of Retirees
गिरफ्तार हुआ एटीएम में तोड़फोड़ का आरोपी