नोएडा, 6 अगस्त . दिल्ली-एनसीआर के लोगों को आगामी दिनों में गर्मी और उमस से दो-चार होना पड़ सकता है. भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) की ओर से जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक भारी बारिश की संभावना बहुत कम है. हालांकि आसमान में बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और कुछ क्षेत्रों में हल्की फुहारें या बूंदाबांदी हो सकती है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 6 और 7 अगस्त को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और 34 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 26 डिग्री और 25 डिग्री रहेगा. इन दोनों दिनों में हल्की बारिश या बूंदाबांदी के साथ आमतौर पर बादलों से घिरा आसमान रहने की संभावना है. इन दिनों कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है.
8 अगस्त से 10 अगस्त तक मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिलेगा. इस दौरान गर्जन के साथ बारिश की संभावना जताई गई है, लेकिन यह बारिश व्यापक या भारी नहीं होगी. तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और न्यूनतम तापमान में भी ज्यादा अंतर नहीं आएगा. हालांकि इस दौरान भी मौसम विभाग ने किसी तरह की चेतावनी नहीं जारी की है.
11 अगस्त को बारिश या गरज-चमक के साथ छींटे पड़ सकते हैं, लेकिन बड़े स्तर पर बारिश की उम्मीद नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस पूरे सप्ताह उमस भी लोगों को खासा परेशान कर सकती है. ह्यूमिडिटी का स्तर अधिकतम 85 प्रतिशत तक पहुंच सकता है, जो वातावरण को चिपचिपा बना देगा और गर्मी का अहसास और बढ़ाएगा.
विशेषज्ञों का मानना है कि मानसून की सक्रियता इस समय कमजोर है और इसी कारण भारी बारिश की संभावना कम है. आने वाले हफ्ते में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी, बल्कि उन्हें बढ़ती उमस और तापमान के कारण परेशानी झेलनी पड़ सकती है.
–
पीकेटी/एएस
The post दिल्ली-एनसीआर में अगले हफ्ते तक नहीं होगी भारी बारिश, उमस करेगी परेशान appeared first on indias news.
You may also like
बाबा बागेश्वर के बयान पर बरसी कांग्रेस नेता, बोली- माफी मांगे, अपनी पार्टी के नेताओं की चुप्पी पर साधा निशाना
बेस्ट महाप्रबंधक को लेकर सीएम फडणवीस और DCM शिंदे के अलग-अलग आदेश, महायुति में क्या चला रहा है?
छत्तीसगढ़: बीजापुर में 9 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, मुठभेड़ में 1 माओवादी ढेर
UP : धर्म छिपाकर की शादी, युवती का कराया गर्भपात, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज
अंडर 22 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप: नीरज, ईशान, यात्री और प्रिया फाइनल में पहुंचे