Next Story
Newszop

पब्लिक सेक्टर बैंक का एनपीए 9.1 प्रतिशत से घटकर 2.58 प्रतिशत हुआ : पंकज चौधरी

Send Push

New Delhi, 22 जुलाई . केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने Tuesday को संसद को बताया कि पब्लिक सेक्टर बैंकों के ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) लगातार घट रहे हैं और मार्च 2021 में कुल लोन के 9.11 प्रतिशत से घटकर मार्च 2025 में 2.58 प्रतिशत हो गए हैं.

राज्य सभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में राज्य मंत्री ने बताया कि पब्लिक सेक्टर बैंकों के ग्रॉस एनपीए में फंसी कुल राशि मार्च 2021 में 6,16,616 करोड़ रुपए से घटकर मार्च 2025 में 2,83,650 करोड़ रुपए हो गई है.

सरकार और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) द्वारा एनपीए की वसूली और उसे कम करने के लिए व्यापक उपाय किए गए हैं.

इनमें क्रेडिट कल्चर में बदलाव शामिल है, जो प्रभावी हो गया है. दिवाला एवं शोधन अक्षमता संहिता (आईबीसी) ने ऋणदाता-उधारकर्ता संबंधों को मौलिक रूप से बदल दिया है, डिफॉल्ट करने वाली कंपनी का नियंत्रण प्रमोटरों/मालिकों से छीन लिया है और जानबूझकर डिफॉल्ट करने वालों को समाधान प्रक्रिया से बाहर कर दिया है.

राज्य मंत्री ने कहा कि इस प्रक्रिया को अधिक कठोर बनाने के लिए, कॉर्पोरेट देनदारों के व्यक्तिगत गारंटरों को भी आईबीसी के दायरे में लाया गया है.

इसके अलावा, उन्होंने आगे बताया कि ऋण वसूली न्यायाधिकरणों (डीआरटी) का वित्तीय क्षेत्राधिकार 10 लाख रुपए से बढ़ाकर 20 लाख रुपए कर दिया गया है ताकि डीआरटी उच्च मूल्य वाले मामलों पर ध्यान केंद्रित कर सकें, जिसके परिणामस्वरूप बैंकों और वित्तीय संस्थानों की रिकवरी में वृद्धि हुई है.

सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों ने एनपीए खातों की प्रभावी निगरानी और केंद्रित अनुवर्ती कार्रवाई के लिए विशेष तनावग्रस्त परिसंपत्ति प्रबंधन खंड और शाखाएं भी स्थापित की हैं, जिससे त्वरित और बेहतर समाधान/वसूली संभव हो पाई है.

राज्य मंत्री ने कहा कि व्यावसायिक प्रतिनिधियों की तैनाती और ‘फुट-ऑन-स्ट्रीट’ मॉडल को अपनाने से बैंकों में एनपीए की वसूली में भी तेजी आई है.

उन्होंने यह भी बताया कि आरबीआई ने तनावग्रस्त परिसंपत्तियों के समाधान के लिए विवेकपूर्ण ढांचा जारी किया था ताकि तनावग्रस्त परिसंपत्तियों की शीघ्र पहचान, रिपोर्टिंग और समयबद्ध समाधान किया जा सके, जिसमें ऋणदाताओं को समाधान योजना को शीघ्र अपनाने के लिए एक अंतर्निहित प्रोत्साहन दिया गया है, जिससे बैड लोन की वसूली में मदद मिली है.

एसकेटी/

The post पब्लिक सेक्टर बैंक का एनपीए 9.1 प्रतिशत से घटकर 2.58 प्रतिशत हुआ : पंकज चौधरी appeared first on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now