मुंबई, 6 अप्रैल . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने मुंबई के गोवंडी इलाके में 72 मस्जिदों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकरों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
सोमैया ने इस मुद्दे को गंभीरता से उठाते हुए कहा कि इन लाउडस्पीकरों को बिना किसी वैधानिक अनुमति के लगाया गया है, जो नियमों का उल्लंघन है. उनकी शिकायत के बाद पुलिस अगले 72 घंटों में कार्रवाई शुरू करेगी.
किरीट सोमैया ने शनिवार को शिवाजी नगर-गोवंडी क्षेत्र का दौरा करने के बाद यह कदम उठाया.
उन्होंने कहा, “मैंने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है. गोवंडी में 72 मस्जिदों पर अनाधिकृत लाउडस्पीकर लगाए गए हैं, जो बिना पुलिस की मंजूरी के हैं. मैंने अधिकारियों से इस पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है.”
उनका कहना है कि यह समस्या केवल गोवंडी तक सीमित नहीं है, बल्कि मुंबई के कई अन्य इलाकों में भी ऐसी स्थिति देखने को मिल रही है. सोमैया ने इससे पहले भी कई बार इस तरह की शिकायतें दर्ज की हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की अपील की है.
पिछले कई महीनों से किरीट सोमैया इस मुद्दे को लेकर सक्रिय हैं और मुंबई के विभिन्न क्षेत्रों में मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. उनका तर्क है कि यह न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि इससे आसपास के निवासियों को भी परेशानी होती है. सोमैया ने पहले भी इस तरह की शिकायतें दर्ज की हैं और प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है.
मिली जानकारी के मुताबिक, शिकायत मिलने के बाद इस मामले में जांच शुरू की जा सकती है.
किरीट लगातार सामाजिक मुद्दों को लेकर अपनी आवाज उठाते रहे हैं. भाजपा नेता बांग्लादेशी घुसपैठियों के खिलाफ भी मुखर होकर बोलते रहे हैं. अकोला से लेकर लातूर तक कई केस को गहनता से समझ-बूझकर सोमैया ने पब्लिक फोरम पर अपनी बात रखी है. हाल ही में उन्होंने मीडिया के सामने आकर घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड, नकली दस्तावेज और झूठे शपथ पत्रों का इस्तेमाल कर भारत में जन्म प्रमाणपत्र हासिल करने का खुलासा किया था.
–
एकेएस/केआर
The post first appeared on .
You may also like
नोएडा में नए ट्रैफिक नियमों को लेकर बढ़ाई सख्ती, लापरवाही करते ही करेगा मोटा चालान ⁃⁃
अयोध्या के राम मंदिर को इतना मिला चढ़ावा कि नहीं हो पा रही गिनती: तिरुपति बालाजी और पद्मनाभ स्वामी के बाद देश का तीसरा सबसे धनी मंदिर बना, एक साल में मिले ₹700+ करोड़ ⁃⁃
यूपी के लोगो को मिलेगी 7 नए एक्सप्रेसवे की सौगात, इन 56 जिलों से होकर गुजरेंगे एक्सप्रेसवे ⁃⁃
महिलाओं के आकर्षण के संकेत: जानें कैसे पहचानें
स्विगी पर कीड़े मिलने का मामला: मिस यूनिवर्स फाइनलिस्ट का अनुभव