नागपुर, महाराष्ट्र, 7 अप्रैल . देशभर में बढ़ते तापमान के बीच मध्य भारत में भी गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. विदर्भ क्षेत्र, खासकर नागपुर, में पिछले तीन दिनों से तापमान में तेज वृद्धि देखी गई है, और यहां का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. तापमान में यह वृद्धि विशेष रूप से तब देखी गई है, जब पिछले सप्ताह नागपुर और आसपास के क्षेत्रों में बादल और बारिश के कारण तापमान में गिरावट आई थी. हालांकि, अब आसमान साफ़ होने के साथ ही तापमान में 15 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो गई है.
नागपुर में बढ़ते तापमान के कारण लोग बेहाल हो गए हैं. दिन के समय शहर की सड़कें सुनसान दिख रही हैं और लोग धूप से बचने के लिए घरों में ही रह रहे हैं. गर्मी व तेज धूप के कारण आम जनता को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को नागपुर का तापमान 42 डिग्री सेल्सियस था और आने वाले दिनों में यह 45 डिग्री तक पहुंच सकता है.
नागपुर मौसम विभाग के निदेशक बाल सुब्रमण्यम ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से उत्तर पश्चिम भारत से गुजरात की ओर से सूखी और गर्म हवाएं विदर्भ क्षेत्र में आ रही हैं, जिसके कारण तापमान में तेजी से वृद्धि हुई है. पहले दक्षिण छत्तीसगढ़ क्षेत्र से ट्रफ सिस्टम आ रहा था, जिसके कारण कुछ दिनों तक विदर्भ में हल्की बारिश और बादल वाला मौसम रहा, लेकिन अब मौसम साफ हो चुका है और तापमान में बढ़ोतरी हो रही है. उन्होंने यह भी बताया कि फिलहाल सूर्य की किरणों का प्रभाव अधिक है और सूखी हवाएं भी चल रही हैं, जो तापमान में वृद्धि का मुख्य कारण हैं.
निदेशक ने आगे कहा कि रविवार को विदर्भ क्षेत्र में सबसे अधिक तापमान अकोला में 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. उन्होंने चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में तापमान में 4 से 6 डिग्री सेल्सियस की और वृद्धि हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि पश्चिमी द्रव्य क्षेत्रों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है, जहां तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है.
बाल सुब्रमण्यम ने आगे कहा कि बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो रहा है, जिसका असर दक्षिण विदर्भ में दिख सकता है. उन्होंने उम्मीद जताई कि 12 अप्रैल के आसपास हल्की बारिश की संभावना है, जिससे तापमान में थोड़ी राहत मिल सकती है. हालांकि, इस दौरान तापमान में उतार-चढ़ाव की संभावना बनी रहेगी.
–
पीएसएम/
The post first appeared on .
You may also like
BEL Share: इस डिफेंस PSU Stock में 8 अप्रैल को बढ़ेगी गर्मी; रक्षा मंत्रालय से ₹2210 करोड़ का मिला ऑर्डर
तांत्रिक ने महिला से किया दुष्कर्म, तीन माह के बीमार बेटे की कराने गई थी झाड़-फूंक ⁃⁃
दैनिक राशिफल : करोड़पति बनने की रहा पर आ चुकी हैं ये 2 राशिया भोलेनाथ ने खुद लिख दिया इनका भाग्य
Agriculture tips: सिर्फ 6 रूपए की ये दवा से 50 साल पुराना आम का पेड़ भी गुच्छों में फलों से लद जाएगा, ऐसे करें इस्तेमाल देखें शानदार कमाल ⁃⁃
पारा@41: दिल्ली-नोएडा में समय से पहले गर्मी का प्रकोप, 14 सालों में दूसरी बार इतनी जल्दी आ गई लू, जानें कब मिलेगी राहत