पणजी, 12 नवंबर . ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगैसी और ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंदा ने Wednesday को फिडे विश्व कप 2025 में ड्रॉ खेला. एरिगैसी ने हंगरी के ग्रैंडमास्टर पीटर लेको के खिलाफ सफेद मोहरों से खेले गए मुकाबले में 36 चालों के बाद ड्रॉ स्वीकार किया.
मैच के बाद लेको ने कहा, “मैं अपनी तैयारियों में और बेहतर होता जा रहा हूं. मुझे पता था कि मैंने जो बी5 खेला है, वह काफी मजबूत है और इस पोजीशन में कोई चमत्कार नहीं हो सकता. लेकिन जब अर्जुन अपनी सभी चालों में तेजी से आगे बढ़ रहा होता है, तो मुझे पता है कि हमेशा दबाव रहता है. लेकिन हर बार कमोबेश बराबरी का ही खेल रहा था.”
प्रज्ञानंदा ने ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव के खिलाफ 30 चालों के बाद अंक बांटे. हरिकृष्णा ने स्वीडन के ग्रैंडमास्टर निल्स ग्रैंडेलियस के साथ 38 चालों के बाद ड्रॉ खेला.
ग्रैंडमास्टर जोस एडुआर्डो मार्टिनेज अल्कांतारा राउंड ऑफ 16 में पहुंचने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने ग्रैंडमास्टर एलेक्सी सराना के खिलाफ 20 चालों में बाजी ड्रॉ कर ली. अब उनका सामना हरिकृष्णा और ग्रैंडेलियस के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा.
दो बार के चैंपियन ग्रैंडमास्टर लेवोन अरोनियन भी अगले दौर में पहुंच गए हैं. लेवोन ने ग्रैंडमास्टर राडोस्लाव वोज्टास्जेक के खिलाफ काले मोहरों से 35 चालों में दूसरी बाजी ड्रॉ कर ली.
प्रज्ञानंदा ग्रैंडमास्टर डेनियल डुबोव के खिलाफ काले मोहरों के साथ 30 चालों में ड्रॉ से संतुष्ट नजर आए. अब यह भारतीय खिलाड़ी पहले गेम में पूर्व विश्व रैपिड चैंपियन के खिलाफ काले मोहरों से शुरुआत करेगा.
हरिकृष्णा और ग्रैंडेलियस के बीच सफेद मोहरों से खेला गया मैच ड्रॉ पर छूटा.
विश्व जूनियर चैंपियन प्रणव वी. उज्बेकिस्तान के ग्रैंडमास्टर नोडिरबेक याकूबबोव के खिलाफ हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
–
पीएके
You may also like

हरियाणा के एग्जिट पोल में क्या हुआ था... बिहार के नतीजों के लिए थोड़ा इंतजार करें: कांग्रेस

कुशीनगर में दर्दनाक सड़क हादसा: रामकोला में डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

भारत के लिए बोत्सवाना की राष्ट्र-निर्माण यात्रा में भागीदार होना सम्मान की बात : राष्ट्रपति मुर्मू

ट्रकवाले ने जानˈ पर खेलकर बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान﹒

कैबिनेट ने 25,060 करोड़ रुपए के परिव्यय के साथ निर्यात संवर्धन मिशन को दी मंजूरी




