New Delhi, 19 अक्टूबर . India की President द्रौपदी मुर्मू ने Sunday को दीपावली की पूर्व संध्या पर देशवासियों को शुभकामनाएं भेजी हैं.
President द्रौपदी मुर्मू ने एक संदेश में कहा, “दीपावली के पावन अवसर पर मैं India और दुनिया भर में सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देती हूं.”
India के सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक, दीपावली बड़े उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाती है. यह त्योहार अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. पूरे देश में अपार उत्साह के साथ मनाया जाने वाला दीपावली का यह पावन पर्व आपसी स्नेह और भाईचारे का संदेश देता है. इस दिन भक्त देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं, जो धन और समृद्धि की देवी हैं.
खुशी का यह त्योहार आत्म-चिंतन और आत्म-सुधार का भी अवसर है. यह त्योहार वंचितों और जरूरतमंदों की मदद और समर्थन करने तथा उनके जीवन में खुशियां लाने का भी अवसर है. मैं सभी से सुरक्षित, जिम्मेदारीपूर्ण और पर्यावरण-अनुकूल तरीके से दीपावली मनाने का आग्रह करती हूं. यह दीपावली सभी के लिए सुख, शांति और समृद्धि लाए.
वहीं, बिहार के Chief Minister नीतीश कुमार ने प्रकाश पर्व दीपावली की प्रदेश और देशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. Chief Minister ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रकाश पर्व दीपावली अंधकार पर प्रकाश, अज्ञान पर ज्ञान और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह अंधेरे से उजाले का संकल्प एवं प्रकाश का महापर्व है.
Chief Minister ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया है कि वे प्रकाश पर्व दीपावली को पारस्परिक सौहार्द्र, सद्भाव और उल्लास के साथ मनाएं.
–
डीकेपी/
You may also like
काली पूजा पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़, कालीघाट सहित दक्षिणेश्वर और तारापीठ में गूंजे जयकारे
दुर्गापुर गैंगरेप केस में नया मोड़ : दो आरोपितों को पुलिस ने दी राहत, रिमांड के बावजूद जेल भेजा, बनाएगी सरकारी गवाह
Rift In Bihar Congress: बिहार के कई कांग्रेस नेताओं ने टिकट बंटवारे में धांधली का लगाया आरोप, कहा- विधानसभा चुनाव में पार्टी 10 सीट भी नहीं जीत सकेगी
इस दिवाली छोड़ दें फाइनेंस से जुड़ी ये 5 आदतें, माता लक्ष्मी की खूब बरसेगी कृपा
भाभी को हुआ प्यार, देवर से बोली- बाबू इनको मार` दोगे क्या? ले लो 50 हजार, फिर पति मिला…