Mumbai , 11 जुलाई . हरियाणा के करनाल मुख्यालय वाली कंपनी ओसवाल पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए. जनवरी-मार्च अवधि में कंपनी का मुनाफा तिमाही आधार पर 20.51 प्रतिशत कम होकर 63.90 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि पिछली तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर) में 80.39 करोड़ रुपए पर था.
हालांकि, सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 123.58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 28.58 करोड़ रुपए था.
कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में ऑपरेशंस से आय 364.63 करोड़ रुपए थी, जो कि दिसंबर तिमाही की ऑपरेशंस से आय 379.74 करोड़ रुपए से करीब 4 प्रतिशत कम है.
सालाना आधार पर कंपनी की ऑपरेशंस से आय में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 230.25 करोड़ रुपए थी.
वहीं, वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी की कुल आय 365.57 करोड़ रुपए थी, जो कि दिसंबर तिमाही की कुल आय 380.47 करोड़ रुपए से करीब 4 प्रतिशत कम है.
सालाना आधार पर भी कंपनी की कुल आय में 58 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 230.78 करोड़ रुपए थी.
वित्त वर्ष 25 की मार्च तिमाही में कंपनी का कुल खर्च तिमाही आधार पर करीब 2.62 प्रतिशत बढ़कर 283.34 करोड़ रुपए हो गया है, जो कि दिसंबर तिमाही में 276.08 करोड़ रुपए था.
सालाना आधार पर कंपनी के खर्च में 45 प्रतिशत का इजाफा हुआ है, जो कि वित्त वर्ष 24 की मार्च तिमाही में 195.22 करोड़ रुपए था.
कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक, ओसवाल पंप्स लिमिटेड की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी और यह सोलर पंप, सबमर्सिबल पंप, मोनोब्लॉक पंप, प्रेशर पंप, सीवेज पंप, इलेक्ट्रिक मोटर, सबमर्सिबल वाइंडिंग वायर और केबल, और इलेक्ट्रिक पैनल के क्षेत्र में कार्य करती है.
ओसवाल पंप्स का आईपी पिछले महीने जून में आया था. कंपनी के आईपीओ का साइज 1,387.34 करोड़ रुपए था. इसमें 890 करोड़ रुपए का फ्रैश इश्यू और 497.34 करोड़ रुपए का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) था.
–
एबीएस/
The post ओसवाल पंप्स ने वित्त वर्ष 25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए, मुनाफा 20 प्रतिशत से अधिक गिरा first appeared on indias news.
You may also like
टेंडर-कमीशन घोटाले में 14 माह से जेल में बंद झारखंड के पूर्व मंत्री आलमगीर को हाई कोर्ट से झटका, जमानत याचिका खारिज
सावन माह की शुरूआत के साथ कांवड़ यात्रा शुरू
बिहार के धौरी प्रवेश द्वार पर श्रावणी मेला का हुआ उद्घाटन, सुलतानगंज से बाबा धाम तक श्रद्धा, आस्था और सुविधा का अद्वितीय संगम
एनएचएआई ने 'ढीले फास्टैग' पर अंकुश लगाने और उन्हें काली सूची में डालने की प्रक्रिया को मजबूत किया
श्री खंड यात्रा के लिए 557 यात्रियों श्रद्धालुओं का दूसरा का जत्था रवाना