मुंबई, 14 अप्रैल . नेचुरल स्टार नानी की अगली फिल्म “हिट: द थर्ड केस” का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें उनका अब तक का सबसे उग्र और हिंसक अवतार दिखाया गया है.
ट्रेलर की शुरुआत एक रोमांचक सीन के साथ होती है, जिसमें नानी के किरदार अर्जुन सरकार को दिखाया जाता है. अर्जुन का मानना है कि अपराधियों के पास केवल दो विकल्प होते हैं: या तो 10 फीट की जेल या 6 फीट की कब्र. कहानी तब शुरू होती है, जब एक 9 महीने के बच्चे का अपहरण हो जाता है. एक घबराई हुई मां अपहरणकर्ता का विवरण देती है, जिसके बाद अर्जुन इस केस को अपने हाथ में लेता है. न्याय के रास्ते पर चलते हुए अर्जुन अपराधियों को क्रूर और बेरहम तरीके से सजा देता है.
सिनेमैटोग्राफर सानू जॉन वर्गीस अपने कैमरे के जादू से हर बारीकी को शानदार ढंग से कैद करते हैं. एडिटर कार्तिका श्रीनिवास आर. ने फिल्म की गति को तेज बनाए रखा है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइनर श्री नागेंद्र तंगाला ने फिल्म की सिनेमैटोग्राफी को आकर्षक और गहरा बनाया.
सिनेमेटोग्राफर सानू जॉन वर्गीस ने लेंस के पीछे अपना जादू चलाया है, हर बारीकी को बेहद सटीकता और गहराई के साथ कैप्चर किया है. एडिटर कार्तिका श्रीनिवास आर ने फिल्म की गति को सुनिश्चित किया है, जबकि प्रोडक्शन डिजाइनर श्री नागेंद्र तंगला ने फिल्म की दुनिया को प्रामाणिक और विस्तृत बनाया है.
मिकी जे मेयर का शानदार बैकग्राउंड स्कोर तनाव को बढ़ाता है और दर्शकों को बांधे रखता है. साथ ही “अबकी बार” थीम कहानी और भावनाओं को और मजबूत करती है. वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनस प्रोडक्शंस के प्रोडक्शन वैल्यूज क्वालिटी और इनोवेशन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं.
फिल्म में मृदुला के रूप में श्रीनिधि शेट्टी, एएसपी रवि के रूप में सूर्या श्रीनिवास, एसआई जुबैर अहमद खान के रूप में आदिल पाला, डीजीपी नागेश्वर राव के रूप में राव रमेश, रघु के रूप में आदर्श बालकृष्ण, आर. शिंदे के रूप में ब्रह्माजी, जयराम के रूप में रवि मारिया और अभिलाष के रूप में मगंती श्रीनाथ नजर आएंगे.
आदित्य भाटिया की एडवाइज मूवीज उत्तर भारत में फिल्म की हिंदी रिलीज पेश कर रही है, जिसका हिंदी वितरण जय विरात्रा एंटरटेनमेंट लिमिटेड द्वारा किया जाएगा.
डॉ. शैलेश कोलानू द्वारा निर्देशित और प्रशांति तिपिरनेनी द्वारा वॉल पोस्टर सिनेमा के साथ नानी के यूनिनस प्रोडक्शंस के तहत निर्मित, “हिट: द थर्ड केस” 1 मई को रिलीज होने की उम्मीद है.
–
एफएम/
The post first appeared on .
You may also like
Fact Check: नेपाल के वीडियो को बंगाल का बताकर किया गया शेयर, पुलिस पर पत्थरबाजी के Video का सच जानिए
Baba Vanga ने स्मार्टफोन को लेकर कर दी ये डराने वाली भविष्वाणी, दिन रात करते हैं फोन का इस्तेमाल तो जरूर पढ़ लें ये खबर
तीन साल से भतीजा बना रहा था चाची के साथ संबंध लेकिन नहीं कर पा रहा था खुश, आखिर में चाची ने कर दी ये डिमांड; इसके बाद.. ☉
एलन मस्क की कंपनी स्पेस एक्स को अंतरिक्ष उद्योग में कौन दे रहा है टक्कर?
शर्मनाक! मुस्लिम महिला ने रो रो कर सुनाया दर्द, जेठ रात में चुपके से आता, आगे और पीछे से सम्बन्ध बनाने का बनता दवाब। रोकती तो बच्ची को मारने की देता है धमकी ☉