अटलांटा, 23 जून . मैनचेस्टर सिटी ने सोमवार को अल ऐन पर 6-0 की शानदार जीत. इसी के साथ उसने फीफा क्लब विश्व कप 2025 के राउंड ऑफ-16 में जगह बना ली है. इस जीत के साथ ही जुवेंटस का क्वालीफिकेशन भी तय हो गया है.
इस मुकाबले में मैनचेस्टर सिटी की ओर से इल्के गुंडोगन (8′ और 73′) ने 2 गोल दोगे. इनके अलावा क्लाउडियो एचेवेरी (27′), एर्लिंग हैलैंड (45+5′), ऑस्कर बॉब (84′) और रेयान चेर्की (89′) ने टीम ने एक-एक गोल किए.
पेप गार्डियोला की टीम हमेशा अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं रही, लेकिन जब गुंडोगन ने उन्हें आठवें मिनट में बढ़त दिलाई, उसके बाद से टीम ने लगातार पकड़ बनाए रखी.
19 वर्षीय एचेवरी ने क्लाउडियो एचेवरी इस टूर्नामेंट में लियोनेल मेसी के बाद फ्री-किक से सीधे गोल करने वाले अर्जेंटीना के दूसरे खिलाड़ी बन गए.
गार्डियोला की टीम ने एकतरफा दूसरे हाफ में अपना दबदबा बनाए रखा. बर्नार्डो सिल्वा के एक चतुर रिवर्स पास के बाद ऑस्कर बॉब के एक स्मार्ट फिनिश ने उनकी बढ़त को और बढ़ा दिया.
मैच के एक मिनट पहले ही स्कोरलाइन में एक और गोल का इजाफा हो गया. हैलैंड ने चेर्की को पास दिया और उन्होंने टीम के लिए छठा गोल दाग दिया. गार्डियोला की टीम अब जुवेंटस एफसी का सामना करेगी.
स्टैंडिंग को देखें, तो मैनचेस्टर सिटी शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर दूसरे पायदान पर है, जबकि जुवेंटस दोनों मैच जीतकर पहले स्थान पर मौजूद है.
इस ग्रुप के अन्य मुकाबले में जुवेंटस ने अपने पिछले मैच में वायदाद एसी के खिलाफ 4-1 से जीत दर्ज की है.
इस ग्रुप में वायदाद एसी और अल ऐन ने अब तक दो-दो मुकाबले खेले हैं, लेकिन जीत का खाता नहीं खोल सके. दोनों टीमें फिलहाल तीसरे और चौथे पायदान पर मौजूद हैं.
–
आरएसजी/एएस
You may also like
आज का मिथुन राशिफल, 16 जुलाई 2025 : दिन रहेगा शुभ, आर्थिक स्थिति होगी मजबूत
आज का वृषभ राशिफल, 16 जुलाई 2025 : खुशियों भरा रहेगा दिन, जीवन में पाएंगे सफलता
आज का मेष राशिफल, 16 जुलाई 2025 : मुश्किलों से भरा रहेगा दिन, वाद-विवादों से रहें दूर
आज का राशिफल 16 जुलाई 2025: वृषभ, मिथुन और कन्या राशि को भाग्य दिलाएगा लाभ, जानें अपना आज का भविष्यफल
नेपाल का संविधान जारी होने के बाद विवाहित महिला को भी पैतृक संपत्ति में बराबर का अधिकार : सुप्रीम कोर्ट