नई दिल्ली, 14 अप्रैल, . पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के आरोपी मेहुल चोकसी को बेल्जियम में गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के आग्रह पर शनिवार को यह गिरफ्तारी की गई.
चोकसी के वकील विजय अग्रवाल का कहना है कि उनके मुवक्किल प्रत्यर्पण आसान नहीं होगा.
अग्रवाल ने कहा, “उनके लिए अपील दायर की जाएगी. अगर कोई व्यक्ति वहां के इलाज से खुश है, तो उसे वहीं इलाज करवाना चाहिए. पत्नी, वकील और डॉक्टर को अपनी पसंद का विकल्प होना चाहिए. लोग अपने बच्चों को शिक्षा के लिए विदेश भेजते हैं, तो आप पूछेंगे की वह भारत में शिक्षा क्यों नहीं लेते? यह व्यक्ति की व्यक्तिगत पसंद है. इसके अलावा, भारत में उनके लिए सुरक्षा जोखिम हैं और उनका मानना है कि जैसे ही वे आएंगे, उन्हें मानवाधिकारों के अनुसार उचित व्यवहार नहीं मिलेगा.”
चोकसी के वकील ने कहा, “अगर वे (चोकसी) यहां आते हैं, तो राजनीतिक और मीडिया के दबाव के कारण, उनका मानना है कि निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो सकती है.” उन्होंने कहा कि हम अपने मुवक्किल का चट्टान की तरह बचाव करेंगे.
हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी चिकित्सा उपचार के लिए बेल्जियम गया था जिसके बाद से वह वहीं था. भारत छोड़ने के बाद से वह 2018 से एंटीगुआ में रह रहा था.
चोकसी और उनके भांजे नीरव मोदी पर सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक से करीब 13,500 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. इस मामले में नीरव मोदी के अलावा उसकी पत्नी ऐमी, उसका भाई निशाल भी आरोपी है.
65 वर्षीय चोकसी अपनी पत्नी प्रीति चोकसी के साथ बेल्जियम के एंटवर्प में ‘निवास कार्ड’ प्राप्त करने के बाद रह रहा है.
चोकसी की पत्नी बेल्जियम की नागरिक हैं. अपनी पत्नी की मदद से चोकसी ने 15 नवंबर 2023 को बेल्जियम में रहने का वीजा हासिल कर लिया.
–
एमके/
The post first appeared on .
You may also like
LSG vs CSK: हार के बाद संजीव गोयनका का दिखा अलग ही अवतार, पंत के साथ तस्वीर वायरल
हिन्दू परिवार में जन्मीं हैं सलमान खान की मां, क्या 'धर्म' की वजह से 10 साल थे उनके नाना रहे नाराज?
ऐश्वर्या राय का विवाह से पहले शारीरिक संबंधों पर विचार
सूर्य की विकिरण: अंतरिक्ष यात्रियों के लिए खतरा
भारतीय रेलवे की नई योजना: बुक नाउ, पे लेटर