Next Story
Newszop

गुजरात में 'आप' को मिली जीत से भाजपा डर गई: आतिशी

Send Push

New Delhi, 18 जुलाई . आम आदमी पार्टी ने भाजपा सरकार पर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करने को लेकर निशाना साधा है.

दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि गुजरात में ‘‘आप’’ को मिली प्रचंड जीत से भाजपा डर गई है. इसलिए ईडी-सीबीआई से फर्जी मुकदमें कराना शुरू कर दिया है, लेकिन इससे ‘‘आप’’ का एक भी नेता डरने वाला नहीं है. हम गुजरात में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेंगे और भाजपा को हराकर सरकार बनाएंगे. विसावदर में जीत के बाद गुजरात में ‘‘आप’’ का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है और जनता ‘‘आप’’ को विकल्प मान रही है. इससे भाजपा डरी हुई है. हमने एक पैसे का भी भ्रष्टाचार नहीं किया है. इसीलिए आज तक जांच एजेंसियां एक पैसा भी बरामद नहीं कर पाईं हैं.

आतिशी ने कहा कि भाजपा ने एक बार फिर केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग शुरू कर दिया है. फर्जी मुकदमों का सिलसिला फिर से शुरू हो गया है. Supreme court ने भाजपा के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के दुरुपयोग पर कड़ी टिप्पणी की थी कि ये एजेंसियां स्वतंत्र नहीं हैं और इनका इस्तेमाल दुर्भावना के साथ किया जा रहा है. एक बार फिर यह कवायद शुरू हो गई है.

आतिशी ने कहा कि आप नेताओं पर ईडी के केस फिर से शुरू होने का असली कारण गुजरात के विसावदर उपचुनाव में छिपा है. भाजपा ने हर संभव कोशिश की कि आप को विसावदर उपचुनाव में हराया जाए. बेइंतहा पैसा खर्च किया गया, ड्राई स्टेट में पुलिस के संरक्षण में शराब बांटी गई, आप के कार्यकर्ताओं को डराया-धमकाया गया, उनके साथ सेटिंग की कोशिश की गई, प्रत्याशी से सेटिंग की कोशिश हुई और पूरे प्रशासन का दुरुपयोग हुआ. फिर भी आप ने भारी अंतर से गुजरात में यह उपचुनाव जीता. गोपाल इटालिया की इस जीत के बाद गुजरात में आप का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है.

आतिशी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कहा कि हम इन फर्जी मुकदमों से डरने वाले नहीं हैं. आप ने हमेशा भाजपा के खिलाफ लड़ाई लड़ी है और आगे भी लड़ेगी. आप ने आज तक एक पैसे का भ्रष्टाचार नहीं किया. भाजपा ने सीबीआई, ईडी, एसीबी या दिल्ली पुलिस, जितनी भी एजेंसियों से जांच करा ली, रेड करा ली, लेकिन आप के एक भी नेता के घर, ऑफिस या लॉकर में एक रुपए के भ्रष्टाचार का पैसा नहीं मिला और न ही मिलेगा. भाजपा जितनी भी जांच करा ले, भ्रष्टाचार का एक पैसा नहीं मिलेगा, न ही आप के नेता डरेंगे और न दबेंगे. गुजरात के आने वाले चुनाव में इस बार आप भाजपा को हराएगी और गुजरात में सरकार बनाएगी.

पीकेटी/डीएससी

The post गुजरात में ‘आप’ को मिली जीत से भाजपा डर गई: आतिशी first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now