मुंबई, 22 अप्रैल . मुंबई के विक्रोली इलाके में एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई है. विक्रोली पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
मुंबई पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान सुमन (36) के रूप में हुई है. वह अपने पति के साथ विक्रोली ईस्ट इलाके में रहती थी. हत्या का खुलासा तब हुआ जब महिला का पति रात की ड्यूटी करने के बाद मंगलवार तड़के लगभग 5:30 बजे घर लौटा. उसने घर में अपनी पत्नी को खून से लथपथ पड़ा पाया.
इसके बाद उसने हत्या की सूचना तुरंत मुंबई पुलिस के मुख्य नियंत्रण कक्ष को कॉल करके दी. सूचना पाकर विक्रोली पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. आरोपी की तलाश के लिए डॉग स्क्वाड, फिंगरप्रिंट विशेषज्ञ और फोरेंसिक लैब की टीमें भी घटनास्थल पर पहुंची. प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण और आरोपी की पहचान अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है.
विक्रोली पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है.
बता दें कि हाल ही में महाराष्ट्र के ठाणे जिले में अज्ञात लोगों ने एक महिला की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. हत्या के बाद महिला का शव आरोपियों ने सड़क किनारे फेंक दिया था. पुलिस के अनुसार, मृत महिला की उम्र 35 से 40 के बीच बताई गई थी. महिला का शव भिवंडी के ठाकुरगांव इलाके में मिला था. हालांकि, तत्काल मृत महिला की पहचान नहीं हो पाई थी.
शुरुआती जांच में सामने आया था कि महिला की मौत गला घोंटने से हुई है. कोनगांव थाने में हत्या की एफआईआर दर्ज की गई. एक अधिकारी ने बताया था कि महिला कौन है? हत्या किसने की, इसको लेकर पुलिस जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
–
एफजेड/
The post first appeared on .
You may also like
क्या अफ़्रीका से होंगे अगले पोप?
सोनभद्र : ट्रैक्टर-कार की टक्कर में दो की मौत, एक घायल
निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, अगले हफ्ते सुनवाई
पूर्व सीनेटर बॉब मेनेंडेज की पत्नी नादिन मेनेंडेज भी संघीय रिश्वतखोरी की दोषी
भारी बारिश का खतरा: 17 राज्यों में हाई अलर्ट, जानें कैसे रहें सुरक्षित!