Next Story
Newszop

राजस्थान : चूरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत की आशंका

Send Push

जयपुर, 9 जुलाई . भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान राजस्थान के चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र के भानुदा गांव में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में दो लोगों के मारे जाने की आशंका है.

स्थानीय प्रशासन ने इस दुर्घटना की पुष्टि की है. चूरू के जिला कलेक्टर अभिषेक सुराना और पुलिस अधीक्षक जय यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि स्थिति को नियंत्रित करने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और अनधिकृत लोगों को वहां जाने से रोका जा रहा है.

उन्होंने कहा, “मलबे के पास से बुरी तरह क्षत-विक्षत शरीर के अंग बरामद किए गए हैं.”

सूत्रों के अनुसार, यह विमान सूरतगढ़ बेस से उड़ान भरने के बाद रतनगढ़ के भनोदा गांव के पास एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हुआ. घटना के कारणों का पता लगाने के लिए वायुसेना ने जांच शुरू कर दी है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि उन्होंने आसमान में तेज धमाके की आवाज सुनी, जिसके बाद आग और धुएं का गुबार दिखाई दिया. विमान का मलबा खेतों में दूर तक बिखर गया. पुलिस और प्रशासन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने के साथ-साथ बचाव कार्य शुरू किया. दुर्घटना स्थल पर एक बड़ा गड्ढा बन गया है तथा विमान का मलबा पूरे क्षेत्र में बिखरा पड़ा है.

स्थानीय लोगों में हादसे के बाद दहशत का माहौल है. कई ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए, जिसके कारण पुलिस को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त बल तैनात करना पड़ा. हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है. स्थानीय प्रशासन और सेना के अधिकारी मौके पर राहत और बचाव कार्य में जुटे हैं.

बता दें, यह इस साल का तीसरा जगुआर विमान हादसा है. इससे पहले 7 मार्च को हरियाणा के पंचकूला में और 2 अप्रैल को गुजरात के जामनगर के पास एक जगुआर विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था.

जगुआर एक डबल इंजन वाला, जमीन पर हमला करने वाला लड़ाकू-बमवर्षक विमान है, जो सिंगल और दो सीटों वाले वैरियंट्स में उपलब्ध है.

अपनी पुरानी स्थिति के बावजूद, इन विमानों का भारतीय वायुसेना व्यापक रूप से उपयोग कर रही है और पिछले कुछ वर्षों में इनमें काफी अप्ग्रेड्स किए गए हैं.

वीकेयू/एएस

The post राजस्थान : चूरू में वायुसेना का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, दो लोगों की मौत की आशंका first appeared on indias news.

Loving Newspoint? Download the app now