New Delhi, 6 अगस्त . अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर टैरिफ लगाए जाने के फैसले पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राम माधव ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने का फैसला दिखाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था इस समय असुरक्षा की भावना से जूझ रही है.
अमेरिकी राष्ट्रपति के फैसले पर राम माधव ने Wednesday को मीडिया से बात करते हुए कहा, “यह एक तकनीकी मामला है, जिसे सरकार के संबंधित अधिकारी संभाल रहे हैं. ट्रंप का टैरिफ बढ़ाने का फैसला यह दर्शाता है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में वर्तमान में असुरक्षा की भावना है. ट्रंप जो फैसला ले रहे हैं, उसके कारण दुनिया में इसका असर पड़ना स्वाभाविक है. ट्रंप के फैसलों को परिपक्वता के साथ संभालना पड़ेगा और यही बात हमारी अर्थव्यवस्था के हित में है. मुझे लगता है कि सरकार इस फैसले को लेकर सही कदम उठाएगी.”
राम माधव ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर बात करते हुए कहा, “सरकार और हमारी सेना इसके बारे में अच्छी तरह से जानती है. जिस तरह से युद्ध को लड़ना होता है, उससे अधिक महत्वपूर्ण यह होता है कि उसे सही समय पर रोका जाए. पाकिस्तान ने जैसे ही हमारे सामने घुटने टेके और उसके तुरंत बाद हमारी सेना ने सही समय पर निर्णय लिया. मुझे लगता है कि इस पर विवाद करने का कोई कारण नहीं बनता है. दुनिया में जागरुकता नहीं होने के कारण आज के समय में बड़े-बड़े देश युद्ध को कैसे रोका जाए, इसे समझ नहीं पा रहे हैं. रूस-यूक्रेन और गाजा की हालत इसका प्रमाण है. मेरा मानना है कि सेना और सरकार ने सही निर्णय लिया है.”
भारतीय सेना पर टिप्पणी को लेकर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को Supreme court ने फटकार लगाई. कोर्ट की टिप्पणी पर राम माधव ने कहा, “पूरा देश वर्षों से राहुल गांधी के गैर-जिम्मेदाराना और विशुद्ध रूप से राजनीतिक बयानों को देख रहा है. मुझे इस पर टिप्पणी करने की आवश्यकता महसूस नहीं होती, क्योंकि जो कड़ी प्रतिक्रिया देने की आवश्यकता थी, वह Supreme court से आ चुकी है. अब उनको इस बात को समझना चाहिए. देश की सुरक्षा और सम्मान पर राजनीति नहीं होनी चाहिए.”
–
एफएम/
The post अमेरिकी अर्थव्यवस्था में असुरक्षा को दर्शाता है ट्रंप के टैरिफ बढ़ाने का फैसला : राम माधव appeared first on indias news.
You may also like
गोभी के स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे यह सब्जी करती है चमत्कार
चुप क्यों हैं प्रधानमंत्री? ट्रंप के टैरिफ वार पर कांग्रेस का तीखा हमला
संपत्ति की रजिस्ट्री करवाकर ही खुद को मान बैठे हैं मालिक, तो खा जाएंगे धोखा, चाहिए होंगे ये 12 दस्तावेज
ट्रंप ने भारत पर लगाया कुल 50 प्रतिशत टैरिफ़, मोदी सरकार ने फ़ैसले को 'अकारण और तर्कहीन' बताया
Delhi Flood: 72 घंटों में दिल्ली में आ सकती है बाढ़, हथिनीकुंड बैराज में यमुना खतरे के निशान पर