सूरत, 16 अप्रैल . उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री रघुराज सिंह ने सूरत में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक इंद्रजीत सरोज के बयान पर तीखा पलटवार किया. उन्होंने सपा पर हिंदू धर्म के खिलाफ बोलने और ‘डिवाइड एंड रूल’ की नीति अपनाने का आरोप लगाया.
रघुराज ने कहा, “ये लोग अपने पिता को भी पिता कहने को तैयार नहीं. मुगलों का वोट पाने के लिए मुस्लिमों को खुश करने की कोशिश करते हैं. इनका डीएनए चेक करवाओ, इनके परिवार का मुगलों से संबंध निकलेगा. जो हिंदू धर्म के खिलाफ बोलते हैं.”
रघुराज ने हिंदुत्व के बढ़ते प्रभाव का हवाला देते हुए कहा कि विश्व अब हिंदू धर्म को मान रहा है, लेकिन कुछ लोग अपने ही घर में हिंदू धर्म की बदनामी कर रहे हैं. उन्होंने प्रयागराज में 66 करोड़ लोगों के स्नान का जिक्र करते हुए कहा, “हिंदुत्व का जनाधार देखकर ये लोग बौखला गए हैं. 15-16 प्रतिशत मुस्लिम वोट के लिए ये हिंदुओं के खिलाफ बोल रहे हैं.”
सपा प्रमुख अखिलेश यादव के उस बयान पर कि भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) से डर गई है, रघुराज ने तंज कसते हुए कहा, “अखिलेश यादव सोने का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं, उन्हें कोई ज्ञान नहीं. वो प्रदेश के पप्पू हैं, राहुल गांधी देश के पप्पू. ये बेरोजगार हो गए हैं, इसलिए कुछ न कुछ बोलते रहते हैं. इनकी मानसिकता ऐसी है कि सरकारी बंगले से टोटियां तक निकाल ले गए थे.”
उन्होंने दावा किया कि मुगल और अंग्रेज हिंदू सनातन धर्म को नष्ट नहीं कर पाए और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का परचम विश्व में लहरा रहा है.
यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) को लेकर पूछे गए सवाल पर रघुराज ने कहा, “यूसीसी पूरे देश में लागू होगा. आज नहीं तो कल लागू हो ही जाएगा. गुजरात ने इसकी पहल कर दी है, और योगी जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में भी जल्द यूसीसी लागू होगा.”
वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर रघुराज सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब मुस्लिमों के लिए काम किया है, लेकिन वक्फ की संपत्तियों का लाभ गरीबों को नहीं मिला. उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने मनमोहन सिंह सरकार के समय 7 लाख किलोमीटर जमीन वक्फ को दे दी थी. मदनी के पास 400 करोड़ और ओवैसी के पास 250-300 करोड़ की संपत्ति है, लेकिन गरीब मुस्लिमों को कुछ नहीं मिला. 12 हजार करोड़ की वक्फ संपत्ति से सिर्फ 150 करोड़ का राजस्व आता है, जो बोर्ड की तनख्वाह के लिए भी काफी नहीं. वक्फ बिल में संशोधन से गरीब मुस्लिमों को लाभ मिलेगा और बेईमानी पर अंकुश लगेगा.”
पश्चिम बंगाल की स्थिति पर रघुराज ने कहा, “दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को हरा दिया. अब ममता बनर्जी बची हैं, जिनकी आगामी विधानसभा चुनाव में जमानत जब्त होने वाली है.”
–
एकेएस/
The post first appeared on .
You may also like
India Expands Cheetah Project: Gandhi Sagar Wildlife Sanctuary Becomes New Home for Big Cats
बाबा के चक्कर में ऐसा फंसा हीरा कारोबारी का परिवार: अब जिंदा रहने के लिए देने होंगे 1 करोड़ ∘∘
जेलेंस्की को पुतिन के 'ईस्टर ट्रूस' पर संदेह, बोले ' ये इंसानी जिंदगियों से खिलवाड़ की कोशिश'
चाणक्य नीति अनुसार व्यक्ति को जीवन में कुत्ते से सीखने चाहिए ये 4 गुण, खूब हासिल करेंगे तरक्की ∘∘
'केसरी 2' फिल्म की शानदार कमाई और दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स