नई दिल्ली, 6 अप्रैल . आम आदमी पार्टी के विधायक अनिल झा ने रविवार को भाजपा पर रोहिंग्या घुसपैठियों पर दोहरे मापदंड अपनाने का आरोप लगाया और दावा किया कि अवैध घुसपैठियों के परिवारों के 10 बच्चों को पूर्वी दिल्ली के एक सरकारी स्कूल में दाखिला दिया गया है. भाजपा ने इसे झूठ करार देते हुए झा से माफी मांगने को कहा.
झा के इस दावे पर कि भाजपा के करावल नगर विधायक ने 10 रोहिंग्या बच्चों को दाखिला दिलवाया, दिल्ली भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि झा अपने नेता अरविंद केजरीवाल के इशारे पर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि झा पिछली आप सरकार के कार्यकाल के दौरान जनवरी और फरवरी 2025 में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत दिल्ली सरकार के स्कूल में 10 रोहिंग्या बच्चों के दाखिले के बारे में गलत और भ्रामक राजनीतिक बयान दे रहे हैं.
भाजपा प्रवक्ता ने स्पष्ट किया कि ‘आप’ प्रवक्ता द्वारा करावल नगर विधानसभा क्षेत्र के एक स्कूल में 10 रोहिंग्या बच्चों के दाखिले में स्थानीय भाजपा विधायक द्वारा मदद किए जाने का बयान गलत और भ्रामक है.
कपूर ने किराड़ी से विधायक झा को चुनौती दी कि वे रोहिंग्या छात्रों के स्कूल में दाखिले के संबंध में भाजपा विधायक का कोई पत्र पेश करें. उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार 20 फरवरी को सत्ता में आई थी और बच्चों के दाखिले का आदेश सुप्रीम कोर्ट ने दिसंबर 2024 में कम्युनिस्ट विचारक और वकील अशोक अग्रवाल द्वारा दायर याचिका के जवाब में जारी किया था.
उस समय दिल्ली सरकार ने इस याचिका का कोर्ट में विरोध नहीं किया क्योंकि यह आप संयोजक केजरीवाल के राजनीतिक एजेंडे से जुड़ी थी.
दिल्ली भाजपा प्रवक्ता ने यह भी कहा कि झा को झूठे आरोप लगाने के लिए करावल नगर के भाजपा विधायक से तुरंत माफी मांगनी चाहिए और यह बताना चाहिए कि केजरीवाल सरकार ने दिसंबर 2024 में कोर्ट में रोहिंग्या बच्चों के दाखिले का विरोध क्यों नहीं किया.
–
एससीएच/एकेजे
The post first appeared on .
You may also like
भाजपा नेताओं का टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी पर महिला विरोधी होने का आरोप
पश्चिम बंगाल में वक्फ एक्ट के विरोध में प्रदर्शन पर भाजपा नेता समिक बनर्जी ने ममता सरकार पर साधा निशाना
09 अप्रैल को इन राशि वाले जातको को मिल सकती है सफलता
बिहार में 19 साल का ये लड़का एक झटके में बन गया करोड़पति, आपकी भी ऐसे चमक सकती है किस्मत ⁃⁃
अंतर-एम्स रेफरल पोर्टल की शुरुआत, मरीजों का प्रतिक्षा समय होगा कम