Next Story
Newszop

राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक

Send Push

नई दिल्ली, 8 मई . पाकिस्तान ने गुरुवार रात को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान के विभिन्न सैन्य ठिकानों और शहरों पर मिसाइल तथा ड्रोन हमले की कोशिश की, जिसे भारतीय वायु रक्षा प्रणाली ने पूरी तरह नाकाम कर दिया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तीनों सेनाओं के प्रमुखों से मौजूदा हालात पर चर्चा की, जिसमें भारत की जवाबी कार्रवाई की रूपरेखा और तौर-तरीकों पर भी मंथन हुआ.

बताया गया कि पाकिस्तान की ओर से दागी गई आठ मिसाइलें जम्मू के सतवारी, सांबा, आरएस पुरा और अर्निया क्षेत्रों की ओर निर्देशित थीं, जिन्हें भारतीय वायु रक्षा इकाइयों ने सफलतापूर्वक इंटरसेप्ट कर निष्क्रिय कर दिया.

इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ मुख्यालय के अनुसार, जम्मू, पठानकोट और उधमपुर के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की गई थी. हमले में कोई जनहानि नहीं हुई. सभी खतरों को मानक संचालन प्रक्रिया के अनुसार लक्ष्य को नष्ट किया गया.

जम्मू हवाई अड्डे के पास कई ड्रोन गिराए गए और वायस्नो देवी मंदिर सहित कई स्थानों पर ब्लैकआउट हुआ. श्रीनगर सहित पंजाब और राजस्थान में भी सायरन बजाए गए और नागरिकों को घरों में रहने के निर्देश दिए गए.

वहीं, पाकिस्तान का एक एफ-16 फाइटर जेट को मिसाइल द्वारा मार गिराया गया.

इससे पहले पाकिस्तान ने भारत के 15 प्रमुख शहरों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय संयुक्त यूएएस विरोधी ग्रिड और एयर डिफेंस सिस्टम ने विफल कर दिया.

भारतीय सेना की ओर से त्वरित जवाबी कार्रवाई में, लाहौर सहित पाकिस्तान के कई एयर डिफेंस सिस्टम तबाह कर दिए गए. वहीं, पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला, उरी, पुंछ, मेंढर और राजौरी सेक्टरों में भारी गोलाबारी की, जिसमें 16 नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें 5 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल थीं.

बता दें कि भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) में नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए, जिसमें लगभग 100 आतंकियों के मारे जाने की खबर है.

डीएससी/एकेजे

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now