नई दिल्ली, 26 जून . बीजू जनता दल के अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं.
मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता नवीन पटनायक ने रथ यात्रा की शुभकामनाएं देते हुए एक वीडियो संदेश साझा किया. नवीन पटनायक ने अपने वीडियो संदेश में कहा, “मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, मैं भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के अवसर पर आप सभी को बधाई और हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.”
बता दें कि 22 जून को मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में नवीन पटनायक की सर्जरी हुई है. प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. रमाकांत पांडा की देखरेख में यह सर्जरी सफलतापूर्वक की गई. डॉ. पांडा पटनायक के निजी चिकित्सक भी हैं.
नवीन पटनायक की सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे बात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने और सार्वजनिक जीवन में शीघ्र वापसी की कामना की. इससे पहले, बीजद के वरिष्ठ नेताओं ने मुंबई में अपने पार्टी सुप्रीमो से मुलाकात की और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.
जानकारी के मुताबिक, बीजद प्रमुख नवीन पटनायक सफल सर्जरी के बाद बेहतर महसूस कर रहे हैं और उन्हें कुछ दिनों में मुंबई के अस्पताल से छुट्टी मिलने की उम्मीद है.
पूर्व सीएम नवीन पटनायक के बड़े भाई प्रेम पटनायक ने एक वीडियो संदेश के जरिए बताया था कि बीजद प्रमुख की हालत में सुधार हो रहा है और अब वह ठीक हैं. मैं उनके बारे में सोचने और उनके ठीक होने की प्रार्थना करने के लिए सभी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करता हूं. भगवान जगन्नाथ के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं से वह जल्दी ठीक हो जाएंगे.
आपको बता दें, भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा 27 जून (शुक्रवार) को पुरी में निकाली जाएगी.
–
एकेएस/ पीएसके
You may also like
डायबिटीज का दुश्मन हैं ये 5 पत्ते, सुबह पानी में घोलकर पिएं और देखें असर
रोज़ाना 1 चम्मच मलाई, फायदे चौकाने वाले! अर्थराइटिस से राहत और मांसपेशियां बनेंगी मज़बूत
Tata Power Q1 Results: टाटा पावर का मुनाफा 9% से बढ़कर ₹1060 करोड़ हुआ, मंडे को शेयर पर रखें नज़र
दाद-खाज से छुटकारा चाहते हैं? नीम का तेल आज़माएं, असर देख चौंक जाएंगे
तेज पत्ता का कमाल! फैटी लिवर से लेकर इन 4 बीमारियों में फायदेमंद