Top News
Next Story
Newszop

आम आदमी पार्टी को लग गया पैसा खाने का रोग : राहुल सिन्हा

Send Push

कोलकाता, 7 नवंबर . भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने गुरुवार को से कई मुद्दों पर खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण और यमुना की गंदगी को लेकर अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा.

राहुल सिन्हा ने कहा, “यमुना का पानी धीरे-धीरे बहुत खराब हो रहा है और इस बारे में सब को जानकारी है, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार को ही इस बारे में कुछ नहीं पता है और उन्होंने इसे रोकने के लिए एक भी कदम नहीं उठाया है. वह चोरी तो करेंगे, लेकिन जनता की सेवा नहीं करेंगे. आम आदमी पार्टी खुद अस्वस्थ है और उन पर पैसा खाने का रोग लग गया है. इसलिए दिन प्रतिदिन यमुना की हालत खराब हो रही है. हम लोग चाहते हैं कि सरकार इस मुद्दे पर गंभीरता के साथ कड़े कदम उठाए.

उन्होंने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत द्वारा साधु-संतों को लेकर दिए बयान पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “भारत की पुरातन संस्कृति में साधु-संत काफी अहम है और वह इस देश की संस्कृति का मूल आधार भी हैं. हमारा काम उनकी रक्षा करना है, इसीलिए मोहन भागवत ने जो कहा है, वह सच बात है. आज भारत की संस्कृति रक्षा करना है, क्योंकि बहुत सारे लोग संस्कृति को नष्ट करने के लिए काम कर रहे हैं.”

भाजपा नेता राहुल सिन्हा ने मिथुन चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार को घेरा. उन्होंने कहा, “भाजपा और मिथुन चक्रवर्ती से टीएमसी डर रही है. मिथुन क्या बोलते हैं, वह इस पर भी एफआईआर दर्ज कर लेते हैं. इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती द्वारा कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में दिए भाषण पर भी उन्होंने एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बाद में हाई कोर्ट ने इस मामले को खत्म कर दिया. हाई कोर्ट को भी पता चल गया कि ये सारे लोग सरकारी तंत्रों को काम पर लगाकर मिथुन चक्रवर्ती का कंट्रोल करने का प्रयास कर रहे हैं. हम लोग चिंतित नहीं हैं.”

उन्होंने टीएमसी के मंत्री और कोलकाता मेयर द्वारा अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि अगर टीएमसी की ओर से महिला को इज्जत दी जाती तो क्या फिरहाद हकीम ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करते. टीएमसी वाले महिला की मर्यादा का ख्याल नहीं रखते हैं, जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी एक महिला हैं. महिला अत्याचार के मामलों में पश्चिम बंगाल नंबर एक हो गया है. मैं मांग करता हूं कि फिरहाद हकीम की गिरफ्तारी होनी चाहिए.

एफएम/

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now