New Delhi, 3 नवंबर . भारतीय क्रिकेट टीम ने महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीत लिया है. भारतीय टीम की जीत पर Bollywood एक्ट्रेस और सांसद कंगना रनौत ने प्रतिक्रिया दी.
कंगना रनौत ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि हम हैं विश्व चैंपियन. भारतीय महिला क्रिकेट टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे विश्व कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. हमारी बेटियों ने दिखा दिया कि दृढ़ निश्चय और टीम स्पिरिट से कोई भी मुकाम हासिल किया जा सकता है. जय हिन्द.
भाजपा नेता डॉ. सुकांत मजूमदार ने कहा कि जय हो, विजयी भारत. टीम इंडिया ने महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 में शानदार जीत के साथ इतिहास रच दिया है. हमारी असाधारण महिला क्रिकेट टीम को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए हार्दिक बधाई. आपके साहस, जुनून और उत्कृष्टता ने देश को गौरवान्वित किया है.
Union Minister नितिन गडकरी ने कहा कि इतिहास रच दिया. आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. हमारी चैंपियन खिलाड़ियों ने धैर्य, कौशल और दृढ़ संकल्प का अद्भुत प्रदर्शन किया है. आपने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और पूरे देश को गौरवान्वित किया है.
उन्होंने आगे कहा कि कप्तान हरमनप्रीत कौर, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा और नीले रंग की हर योद्धा को विशेष सलाम- अपने जुनून, प्रतिभा और अदम्य साहस से विश्व कप को रोशन करने के लिए. यह जीत सिर्फ क्रिकेट की नहीं है- यह सपनों, समर्पण और अजेय ‘नारी शक्ति’ की शक्ति की है!
बता दें कि नवी Mumbai के डीवाई पाटिल स्टेडियम में Sunday को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम 52 रन से जीत दर्ज कर विश्व क्रिकेट की नई चैंपियन बनी. India ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 298 रन बनाए थे. दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर सिमट गई.
–
डीकेपी/
You may also like

Explained: इसरो का CMS-03 उपग्रह भारतीय नौसेना के लिए क्यों है गेमचेंजर

Kantara Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 689 करोड़ रुपये

जेमिमा रोड्रिगेज के पिता को यकीन, ऐतिहासिक जीत भारतीय महिला क्रिकेट में बदलाव लेकर आएगी

BSNL का नया रिचार्ज प्लान, 350 रुपये से भी कम रुपये में मिलगी लंबी वैलिडिटी और अनलिमिटेड बेनिफिट्स

सिंह साप्ताहिक राशिफल 4 नवंबर से 9 नवंबर 2025 : खर्च पर कंट्रोल करें, सेहत का ध्यान रखना होगा




