Patna, 6 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव को Monday शाम 4 बजे चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू कर दी है. इस बीच मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हम चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा और मंत्री अशोक चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की.
मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जैसे उम्मीद की जा रही थी, ठीक उसी के अनुरूप चुनाव आयोग की टीम प्रदेश में आई थी और वह दिल्ली जाएगी और चुनाव तारीख का ऐलान करेगी. विधानसभा चुनाव को लेकर हम लोग तैयार हैं.
चुनाव आयोग द्वारा बिहार चुनाव की तारीखों की घोषणा पर उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि निश्चित रूप से चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है. लोकतंत्र के महापर्व में चुनाव आयोग के द्वारा जो निर्णय लिया जाएगा, वह स्वागतयोग्य होगा. जिनको लोकतंत्र में विश्वास है वह स्वागत करेंगे.
मुख्य चुनाव आयुक्त की टीम 2 दिन के बिहार दौरे से कल ही दिल्ली लौटी है. 4 अक्टूबर को चुनाव आयोग की टीम ने बिहार के मान्यता प्राप्त 12 Political दलों से बात की थी, जिसमें जेडीयू ने एक ही चरण में चुनाव कराने की मांग की थी.
मंत्री अशोक चौधरी ने Patna मेट्रो के शुभारंभ पर कहा कि यह बड़ी सौगात है. किसी ने पहले नहीं सोचा था कि यहां मेट्रो आएगी. बिल्कुल सपना साकार हुआ है. जो लोग दिल्ली और Lucknow जाते थे, वह सोचते भी नहीं थे कि कभी Patna में मेट्रो आएगी, लेकिन नीतीश कुमार ने वह पूरा किया है.
–
एएसएच/वीसी
You may also like
मॉडर्न भूत ने महिला के शरीर को` जकड़ा, तांत्रिक से की बड़ी मजेदार बातें, सुनकर लोटपोट हो जाओगे
मांस से 10 गुना ज्यादा ताकतवर है` ये फल 1 महीने में बना देता पहलवान
शादी के बाद विवाद: दुल्हन ने शारीरिक संबंध बनाने से किया इनकार
चेक बाउंस पर RBI का बड़ा फैसला,` 24 घंटे में अलर्ट, दो साल की सजा और पॉज़िटिव पे सिस्टम अनिवार्य
भारत का एक गांव जहां हर पुरुष` 2 शादियां करता है, पत्नियां सौतन नहीं बहन की तरह रहती हैं साथ-साथ