जमशेदपुर, 16 अक्टूबर . Jharkhand में जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र के मिलतनगर में 12 अक्टूबर की रात हुई मारपीट और फायरिंग की घटना का Police ने खुलासा किया है. Police ने इस मामले के मुख्य आरोपी मो. अरमान उर्फ राज को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद की गई है. पूछताछ के बाद आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
जानकारी के मुताबिक, 12 अक्टूबर की रात मिलतनगर इलाके में दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विवाद हुआ था, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गया.
विवाद के दौरान एक पक्ष ने गोलियां चला दीं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. स्थानीय लोगों ने तत्काल जुगसलाई थाना Police को सूचना दी.
सूचना पर पहुंची Police ने घटनास्थल से चार खाली कारतूस के खोखे बरामद किए, जिससे स्पष्ट हुआ कि घटना में हथियारों का इस्तेमाल हुआ था. इसके बाद जुगसलाई थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई. जांच में तकनीकी सेल, खुफिया विभाग और स्थानीय सूत्रों की मदद ली गई.
टीम ने cctv फुटेज, मोबाइल लोकेशन और अन्य साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान शुरू की.
Police को जांच के दौरान गुप्त सूचना मिली कि मुख्य आरोपी मो. अरमान उर्फ राज खड़काई ब्रिज के पास दिखाई दिया है. सूचना के आधार पर Police टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के दौरान उसके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद हुई.
पूछताछ में अरमान ने स्वीकार किया कि 12 अक्टूबर की फायरिंग की घटना का मास्टरमाइंड वही था. उसने बताया कि यह फायरिंग इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए की गई थी. Police अब इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की भी पहचान कर रही है और उनके खिलाफ कार्रवाई जारी है.
–
एएसएच/एबीएम
You may also like
Ranji Trophy: आखिर पूरा हो गया सपना... रजत पाटीदार का 10 सालों का इंतजार खत्म, कप्तानी के डेब्यू में ही छा गए
राजस्थान का मोस्ट वांटेड व्यापारी, बंगाल में पकड़े गए 3 शूटर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे निकले कातिल
SM Trends: 17 अक्टूबर के शानदार Tweet और Video के बारे में यहां जाने, जो काफी तेजी से हो रहे हैं वायरल
बुजुर्ग दंपति से 1.50 करोड़ रुपए की ठगी, सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को जारी किया नोटिस
भारतीय शेयर बाजार दीपावली से पहले 52-सप्ताह के उच्चतम स्तर पर बंद, सेंसेक्स 484 अंक बढ़ा