New Delhi, 28 जुलाई . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच की टाइमिंग पर सवाल खड़े किए. भारत और पाकिस्तान को 9 से 28 सितंबर तक यूएई में होने वाले टी20 टूर्नामेंट के ग्रुप ‘ए’ में रखा गया है. कार्यक्रम के अनुसार, दोनों टीमों के बीच लीग मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
अजहरुद्दीन ने से कहा, “देश के मौजूदा हालात को देखते हुए, हमें यह मैच नहीं खेलना चाहिए. हम जिन समस्याओं का सामना कर रहे हैं, उनसे सभी वाकिफ हैं.”
अजहर ने पहलगाम आतंकी हमले, उसके बाद भारत के ऑपरेशन सिंदूर, और दोनों देशों के बीच सीमा तनाव का जिक्र किया.
अजहरुद्दीन ने जोर देकर कहा कि अगर खेल संबंध जारी रखने हैं, तो फिर सिलेक्टिव नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर हमें खेलना ही है, तो हमें हर खेल खेलना चाहिए, सिर्फ चुन-चुनकर नहीं.”
पूर्व क्रिकेटर ने स्पष्ट किया कि हालांकि ये उनके अपने विचार हैं और अंतिम निर्णय सरकार व बीसीसीआई को लेना है. उन्होंने कहा, “आखिरकार, सरकार ही तय करेगी कि हमें खेलना चाहिए या नहीं. बोर्ड, सरकार और बीसीसीआई द्वारा लिया गया निर्णय अंतिम होगा.”
उन्होंने आगे कहा, “जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता, हमें आगे नहीं बढ़ना चाहिए. हमें पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तब तक नहीं बनाने चाहिए, जब तक कि राजनीतिक और सीमा तनाव कम न हो जाएं.”
बता दें कि 2012-13 के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट मैच नहीं होने के बावजूद, दोनों टीमें तटस्थ स्थानों पर आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंटों में एक-दूसरे से भिड़ती रही हैं.
आगामी एशिया कप यूएई में खेला जाएगा, जिसके मेजबान शहर दुबई और अबू धाबी होंगे. हालांकि इस प्रतियोगिता का आधिकारिक मेजबान बीसीसीआई है.
एशिया कप में कुल 19 मैच होंगे. भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा. भारत का पाकिस्तान के साथ एक और मैच 21 सितंबर को भी हो सकता है, अगर ये टीमें ग्रुप स्टेज से आगे बढ़ती हैं तो.
ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान शामिल हैं, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग शामिल हैं.
–
एससीएच/एएस
The post भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच पर अजहरुद्दीन ने कहा- हमें इन परिस्थितियों में पाक के साथ नहीं खेलना चाहिए appeared first on indias news.
You may also like
सऊदी अरब के शेख से शादी से इनकार पर युवती की आबरू पर संकट
पैसे की वजह से BCCI ने… IND vs PAK मैच पर रविचंद्रन अश्विन के नाम पर हो गया कांड, सामने आया बडा फर्जीवाड़ा
ओसामा जी के बाद अब लोकसभा में मसूद अजहर साहब! इस बार NDA की टीम के नेता की ही जुबान फिसली
एक फोन कॉल सार्वजनिक करने से अचानक बढ़ा तनाव... थाईलैंड-कंबोडिया जंग से निकले कई सबक
शनि देव की प्रसन्नता के संकेत: जानें शुभ संकेतों के बारे में