बिलासपुर, 17 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के 75वें जन्मदिन पर पूरे देश से बधाइयों का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की पत्नी और भारतीय स्पेशल ओलंपिक की अध्यक्ष डॉ. मल्लिका नड्डा ने भी Prime Minister को शुभकामनाएं दी और उनसे जुड़ी कई यादों को साझा किया.
से बातचीत में मल्लिका नड्डा ने कहा, ‘Prime Minister Narendra Modi को मैं जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं देती हूं. उनका पूरा जीवन राष्ट्र सेवा को समर्पित है. ईश्वर उन्हें दीर्घायु और निरंतर ऊर्जा प्रदान करें.’ उन्होंने बताया कि Narendra Modi जब Himachal Pradesh के प्रभार में आते थे, तो बेहद सहज और आत्मीय भाव से लोगों से जुड़ते थे. कई अवसरों पर वे परिवार के साथ भी समय बिताते थे. उनका अनुशासन, सादगी और कार्य के प्रति समर्पण हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहा है.
Prime Minister मोदी की कार्यशैली पर प्रकाश डालते हुए मल्लिका नड्डा ने कहा कि आज पीएम मोदी केवल India ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में देश की पहचान बन चुके हैं. उनकी दूरदृष्टि और मजबूत नेतृत्व ने India को वैश्विक स्तर पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने कहा कि मोदी Government के प्रयासों से देश की महिलाएं आज अधिक सुरक्षित और सशक्त महसूस कर रही हैं.
बिलासपुर में Prime Minister के जन्मदिवस पर चेतना संस्था द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मल्लिका नड्डा भी शामिल हुईं. कार्यक्रम के दौरान एक महिला ने ‘मोदी जी का नाम अमर रहे’ गीत गाकर Prime Minister को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार’ अभियान के अंतर्गत रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें कई महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया.
इस मौके पर मल्लिका नड्डा ने कहा कि Prime Minister का जीवन सभी के लिए अनुकरणीय है. वे न सिर्फ Political नेतृत्व में, बल्कि सामाजिक और मानवीय दृष्टिकोण से भी एक मिसाल हैं. उनके कार्यों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाए हैं. मल्लिका नड्डा ने कहा कि देश का सौभाग्य है कि Narendra Modi जैसे Prime Minister मिले.
–
पीआईएम/एएस
You may also like
Rajasthan Weather Update: आज इतने जिलों के लिए जारी हुआ बारिश का येलो अलर्ट, आकाशीय बिजली गिरने भी है चेतावनी
कपड़े धोते समय वॉशिंग मशीन में लोग क्यों डाल रहे एल्युमिनियम फॉइल? फायदे जानकर आप भी करेंगे ट्राई
यूपी के सभी जिलों में 108, 102 एंबुलेंस में ड्राइवर और टेक्निशियन की भर्ती आई, फुल डिटेल यहां जानिए.
झारखंड के 1 आदमी ने राजस्थान में 454 हिंदुओं को बना दिया ईसाई, रजिस्टर में दर्ज कर रखा था सबका डिटेल: बोला- धर्म परिवर्तन का मिलता है टारगेट
BSF Vacancy 2025: बीएसएफ में हेड कॉन्स्टेबल की 1100+ वैकेंसी, 10वीं 12वीं पास के लिए बढ़िया मौका, लास्ट डेट नजदीक